UP International Trade Show: सात समुंदर पार से भारत पहुंचे उद्यमी, छोटे कारीगरों का हुनर देख हुए मुरीद

UP International Trade Show: सात समुंदर पार से भारत पहुंचे उद्यमी, छोटे कारीगरों का हुनर देख हुए मुरीद

ट्वॉय बैग खिलौना कंपनी चलाने वाले अंकित लाल यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के भव्य आयोजन से काफी खुश नजर आए. अंकित ने कहा कि पूर्व की सरकारों की तुलना में योगी सरकार बहुत काम कर रही है. सरकार कलाकारों को प्रमोट करने के लिए लगातार आयोजन कर रही है. 

Advertisement
UP International Trade Show: सात समुंदर पार से भारत पहुंचे उद्यमी, छोटे कारीगरों का हुनर देख हुए मुरीदGreater Noida: देश-विदेश से निवेशक निवेश के लिए आ रहे हैं.  

Greater Noida Trade Show: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज हो गया. प्रदेश भर से आए 2000 से ज्यादा एग्जिबिटर्स ने देश और दुनिया के उद्यमियों के सामने अपने उत्पाद प्रस्तुत किए. ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में शुरू हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले ही दिन रोमानिया समेत कई अन्य देशों के कारोबारी पहुंचे. कारोबारियों ने ट्रेड शो के आयोजन की सराहना की. विदेशी कारोबारियों ने एक सुर में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी का चौतरफा विकास हो रहा है. कभी बदतर कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार के लिए बदनाम यूपी आज सुशासन का पर्याय बन गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हो चुकी है. हाइवे, सड़कों का जाल बिछ चुका है. यही, कारण है कि जहां पहले निवेशक राज्य से बाहर जा रहे थे, वहीं योगी राज में सात समुंदर पार से निवेशक निवेश के लिए आ रहे हैं.  

ट्रेड शो पहुंचे रोमानिया के कारोबारी टिओडोर क्यूरिया यूपी के उद्यमियों से मिलकर बहुत खुश दिखे. उन्होंने कहा कि वो पहली बार भारत में इस तरह के ट्रेड शो में शामिल हो रहे हैं. कंस्ट्रक्शन का कारोबार करने वाले टिओडोर ट्रेड शो में कारोबार की संभावना तलाशने आए थे. वहीं रोमानिया के ही एक अन्य कारोबारी रसवन पॉप ने कहा कि योगी सरकार कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक कदम उठा रही है.

इंदौर से एक साथ 15 कारोबारी पहुंचे ट्रेड शो 

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में इंदौर के 15 कारोबारियों का समूह एक साथ पहुंचा. कारोबारी मेहूल दूबे ने कहा कि योगी के नेतृत्व में यूपी का चौतरफा विकास हो रहा है। यूपी के विकास की चर्चा अब हर तरफ होती है. यूपी अब एक ब्रांड बन चुका है. यूपी के कारीगरों को इस तरह के आयोजनों से बहुत लाभ मिलेगा.

योगी की तारीफ करते नहीं थके कारोबारी 

ट्वॉय बैग खिलौना कंपनी चलाने वाले अंकित लाल यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के भव्य आयोजन से काफी खुश नजर आए. अंकित ने कहा कि पूर्व की सरकारों की तुलना में योगी सरकार बहुत काम कर रही है. सरकार कलाकारों को प्रमोट करने के लिए लगातार आयोजन कर रही है. इस तरह के आयोजनों से यूपी के कारोबारियों के लिए विदेश में व्यापार के दरवाजे खुलेंगे। विदेशी कंपनियों के साथ कारोबार के मौके और बढ़ेंगे.

44 कैटेगरीज में होगा एग्जिबिशन 

यूपीआईटीएस में 44 एग्जिबिटर कैटेगरीज के तहत प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इनमें ओडीओपी, एग्रीकल्चर एंड हॉर्टीकल्चर, एनीमल हस्बैंड्री, फिशरीज, डेयरी डिपार्टमेंट, एसोसिएशन-फोरम, ऑटोमोबाइल-ईवी-आटो कंपोनेंट्स, बेवरेज इंडस्ट्री, ई कॉमर्स, एफएमसीजी, फूड प्रॉसेसिंग, फर्नीचर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट्स एंड टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग और रिन्यूबल एनर्जी समेत कई अन्य कैटेगरीज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का राष्ट्रपति मुर्मु ने किया शुभारंभ, बोलीं- यूपी में आज तेजी से बढ़ रही इकोनॉमी

हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम्स से लेकर बहुत कुछ...

सभी एग्जिबिटर्स द्वारा एक्सपो मार्ट के 13 हॉल्स में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. हॉल-1 में यूपीसीडा/इनवेस्ट यूपी,ऑटोमोबाइल/ईवी/ऑटो कंपोनेंट, फूड प्रॉसेसिंग एंड डेयरी प्रोडक्ट्स, गवर्नमेंट मिशन, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, इंफ्रा, इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे अन्य सेक्टर्स को प्रदर्शित किया जाएगा. इसी तरह हॉल-3 में कॉस्मेटिक्स एंड पर्सनल केयर, एफएमसीजी, हेल्थकेयर,स्पोर्ट्स, टॉय सेक्टर और वाटर इंडस्ट्रीज के उत्पादों की प्रदर्शनी होगी.

ये भी पढ़ें- UP Weather Today: पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

हॉल-5 में 100 से ज्यादा स्टार्टअप और ई कॉमर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री, हॉल-6 में डिफेंस कॉरिडोर, रीयल एस्टेट, हॉल-7 में फर्नीचर, फार्मास्युटिकल्स, पावर इंडस्ट्री, हॉल-8 में एजुकेशन, फाइनेंशियल सर्विसेज, हॉल-9 में ओडीओपी (400 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स), टेक्सटाइल्स, हैंडीक्राफ्टस, लेदर, हॉल-10 में एमएसएमई, हॉल-11 में फूड प्रॉसेसिंग एंड डेयरी प्रोडक्ट्स, हॉल-12 में इवेंट मैनेजमेंट, लेदर, प्रेस-मीडिया और प्रिंटिंग इंडस्ट्री जैसे सेक्टर्स को स्टॉल होंगे. हॉल 14-15 हॉल्स ऑफ एक्सपर्ट एक्सीलेंस होगा जहां 600 से अधिक एक्सपोर्टर्स और रेडीमेड गारमेंट्स, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम्स, कारपेट्स व स्पोर्ट्स को कवर किया जाएगा.  

एक जिला, एक उत्पाद से हुआ फायदा- सीएम योगी

इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रेड शो में आए ट्रेडर्स और बायर्स का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने परंपरागत कारीगरों, हस्तशिल्पियों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों के पास अपना यूनिक उत्पाद है. इन उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए हमारी सरकार प्रदेश के 'एक जिला एक उत्पाद' योजना का संचालन कर रही है. इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश के 54 उत्पादों की जीआई टैगिंग हो चुकी है. सीएम योगी ने कहा पिछले 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने देश के कारीगरों और हस्तशिल्पियों को सम्मान देने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी. उन्हीं की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश पहले ही इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा चुका था.

 

POST A COMMENT