रेलवे के लिए कोहरा नहीं बनेगा परेशानी की वजह! ट्रेनों को लेट होने से बचाने के लिए 19 हजार फॉग पास डिवाइस लगाई

रेलवे के लिए कोहरा नहीं बनेगा परेशानी की वजह! ट्रेनों को लेट होने से बचाने के लिए 19 हजार फॉग पास डिवाइस लगाई

भारतीय रेल ने कोहरे के मौसम के दौरान सुचारू रेल परिचालन के लिए 19,742 फॉग पास डिवाइस का इंतेजाम किया है. इस डिवाइस से कोहरे के दौरान ट्रेन सेवाओं में सुधार आएगा, देरी में कमी आएगी और यात्री सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement
रेलवे के लिए कोहरा नहीं बनेगा परेशानी की वजह! ट्रेनों को लेट होने से बचाने के लिए 19 हजार फॉग पास डिवाइस लगाईरेलवे के लिए कोहरा नहीं बनेगा परेशानी की वजह!

बीते कुछ सप्ताह से देश के कुछ हिस्सों में भीषण ठंड और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. इसके चलते अलग-अलग रूट पर ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. ट्रेनों को लेट होने से बचाने और ट्रैक की सेफ्टी के लिए भारतीय रेलवे ने 19 हजार से अधिक फॉग डिवाइस लगा दी हैं. जीपीएस आधारित नेविगेशन डिवाइस होने के चलते इनकी मदद से ट्रैक पर कोहरे का असर कम हो सकेगा, जिससे ट्रेन की गति पर असर कम पड़ेगा और सुरक्षा भी बढ़ेगी. 

रेलवे ने 19,742 फॉग पास डिवाइस उतारीं 

हर साल सर्दियों के महीनों में कोहरे के दौरान विशेष रूप से देश के उत्तरी हिस्सों में बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित होती हैं. सुचारू रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेल ने 19,742 फॉग पास डिवाइस का बंदोबस्त किया है. रेलवे ने कहा कि फॉग डिवाइस के जरिए ट्रेन सेवाओं की विश्वसनीयता में सुधार होगा. जबकि, ट्रेनों की देरी को कम करने और यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

घने कोहरे में ट्रेन चलाने में आसानी होगी 

फॉग पास डिवाइस एक जीपीएस आधारित नेविगेशन डिवाइस है, जो लोको पायलट को घने कोहरे की स्थिति में ट्रेन चलाने में मदद करता है. यह लोको पायलटों को सिग्नल, लेवल क्रॉसिंग गेट (मानवयुक्त और मानव रहित), स्थायी गति प्रतिबंध, तटस्थ सेक्शन जैसे निश्चित स्थलों के बारे में ऑनबोर्ड एक्चुअल टाइम की जानकारी देता है. इस सिस्टम से भौगोलिक क्रम में आने वाले अगले तीन निश्चित स्थलों में से लगभग 500 मीटर तक ध्वनि संदेश के साथ-साथ अन्य संकेतक लोको पायलट को मिलते हैं.

फॉग पास डिवाइस की खूबियां 

  1. फॉग पास डिवाइस सिंगल लाइन, डबल लाइन, विद्युतीकृत और गैर विद्युतीकृत अनुभागों के लिए यह उपयुक्त डिवाइस है. 
  2. सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक और डीजल इंजनों, ईएमयू, एमईएमयू, डीईएमयू में इस्तेमाल की जा सकती है.
  3. 160 किमी प्रति घंटे तक की ट्रेन गति के लिए इन डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  4. इन फॉग डिवाइस में 18 घंटे के लिए बिल्टइन रीचार्जेबल बैटरी बैकअप है.
  5. यह डिवाइस पोर्टेबल है और आकार में कॉम्पैक्ट, बैटरी समेत 1.5 किलोग्राम वजन और मजबूत डिजाइन वाला है.
  6. लोको पायलट अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करने पर डिवाइस को अपने साथ आसानी से लोकोमोटिव तक ले जा सकता है.
  7. फॉग पास डिवाइस को लोकोमोटिव के कैब डेस्क पर आसानी से रखा जा सकता है.
  8. फॉग पास डिवाइस एक स्टैंडअलोन सिस्टम है.
  9. यह डिवाइस कोहरे, बारिश या धूप जैसी मौसमी स्थितियों से अप्रभावित रहता है.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT