सोयाबीन फसल में खरपतवार समस्या का खात्मा होगा, किसानों को राहत देंगे Corteva के नए हर्बीसाइड सॉल्यूशन 

सोयाबीन फसल में खरपतवार समस्या का खात्मा होगा, किसानों को राहत देंगे Corteva के नए हर्बीसाइड सॉल्यूशन 

Corteva Agriscience ने कहा कि वादे के अनुसार हम किसानों को खरपतवार नियंत्रण के लिए समाधान पेश करते रहेंगे. सोयाबीन किसानों को बदलते खरपतवार नियंत्रण स्थितियों की चुनौतियों से उबरने में मदद करना हमारा काम है और हमारे दो नए हर्बिसाइड्स प्रोडक्ट यही काम करेंगे.

Advertisement
सोयाबीन फसल में खरपतवार समस्या का खात्मा होगा, किसानों को राहत देंगे Corteva के नए हर्बीसाइड सॉल्यूशन कॉर्टेवा के प्रोडक्ट चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार खत्म करने में मददगार हैं.

सोयाबीन किसानों को फसल में खरपतवार की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. इससे छुटकारा दिलाने के लिए एग्री सेक्टर की कंपनी कॉर्टेवा एग्रीसाइंस (Corteva Agriscience) दो सॉल्यूशन भारत में लाने वाली है. कंपनी का दावा है कि चौड़ी पत्ती वाले फसलों के लिए खतरनाक खरपतवार खत्म करने में मददगार हैं. दावा है कि यह दोनों हर्बीसाइड प्रोडक्ट सोयाबीन की उपज बढ़ाने में भी मदद करेंगे.

एग्रीकल्चर में क्रॉप प्रोटेक्शन और न्यूट्रीशन प्रोडक्ट के लिए चर्चित दिग्गज कंपनी कॉर्टेवा एग्रीसाइंस (Corteva Agriscience) ने यूरोपियन मार्केट में सोयाबीन फसल के खरपतवार खत्म करने के लिए ने 2025 के लिए नए प्रीइमर्जेंस सोयाबीन हर्बिसाइड्स पेश किए हैं. इन हर्बिसाइड प्रोडक्ट के नाम क्यबर प्रो (Kyber Pro) और सोनिक बूम (Sonic Boom) हैं. दोनों प्रीइमर्जेंस प्रोडक्ट 2025 के सोयाबीन सीजन में किसानों को खरपतवार की रोकथाम के लिए उपलब्ध होंगे. फिलहाल इन्हें यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. जल्द ही इन्हें एशियाई और भारतीय बाजारों में भी लाने की योजना है. 

प्रीमिक्स फॉर्मूलेशन के रूप में कई तरह से इस्तेमाल होंगे 

कंपनी ने कहा कि वादे के अनुसार हम किसानों को खरपतवार नियंत्रण के लिए समाधान पेश करते रहेंगे. सोयाबीन किसानों को बदलते खरपतवार नियंत्रण स्थितियों की चुनौतियों से उबरने में मदद करना हमारा काम है और क्यबर प्रो और सोनिक बूम हर्बिसाइड्स यही काम करेंगे. इनका इस्तेमाल प्रीमिक्स फॉर्मूलेशन के रूप में अलग-अलगे तरीकों से किया जा सकता है और यह कई हफ्तों तक खरपतवार नियंत्रण करने में मददगार हैं. 

चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार का खात्मा होगा 

सोनिक बूम प्रोडक्ट को कई तरह के चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों की रोकथाम में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह वॉटरहेम्प और पामर ऐमारैंथ जैसे खरपतवार को खत्म करने में रिजल्ट बेहतर हैं. यह दोनों खरपतवार किसानों के लिए बड़ी समस्या बनते हैं. क्यबर प्रो भी सोनिक बूम के समान ही कई चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों का खरपतवार नियंत्रण करने में कारगर है. 

2025 में तीन हर्बीसाइड सॉल्यूशन किसानों को मिलेंगे 

कंपनी के बयान के अनुसार खरपतवार नियंत्रण के लिए एक ही तरीका सभी किसानों के लिए कारगर नहीं है. इसलिए हमने 2025 के लिए तीन नए सोयाबीन हर्बिसाइड लॉन्च करने का फैसला किया है. इस साल की शुरुआत में हमने एनवर्सा हर्बिसाइड की घोषणा की थी. अब क्यबर प्रो हर्बिसाइड और सोनिक बूम हर्बिसाइड की शुरुआत के साथ सोयाबीन किसानों को फसल में खरपतवार खत्म करने का विकल्प दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT