भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां के किसान इन दिनों खेती-बाड़ी और कृषि कार्यों को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं. अब फसल बोने से लेकर कटाई और अनाज को निकालने तक का सारा काम ट्रैक्टर या अन्य कृषि यंत्रों के द्वारा किया जा रहा है. ट्रैक्टर की बात करें तो यह एक बहुउद्देश्यीय मशीनें हैं. इसका इस्तेमाल खेतों को तैयार करने से लेकर फसल को मंडी तक पहुंचाने के लिए किया जाता है. लेकिन महंगाई के इस दौर में ट्रैक्टर खरीद पाना किसानों के लिए मुश्किल होता जा रहा है. इतना ही नहीं पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई ने भी किसानों को परेशानी में दाल दिया है. ऐसे में आज हम आपको उन ट्रैक्टरों के बारे में बताएंगे कम ईंधन खपत और कम रखरखाव के लिए जाना जाता है. इन 5 बेहतरीन ट्रैक्टर्स के बारे में विस्तार से. इन 5 बेहतरीन ट्रैक्टर्स में महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी, स्वराज 855, सोनालिका 745DI III सिकंदर, जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर, और ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड शामिल हैं. आप इन ट्रैक्टरों का उपयोग सभी कृषि कार्यों जैसे बुवाई, जुताई, कीटनाशक छिड़काव और खाद आदि के लिए कर सकते हैं.
महिंद्रा ट्रैक्टर प्रदर्शन में बहुत अधिक दक्षता और प्रभावशीलता वाले ट्रैक्टरों की एक विस्तृत श्रृंखला है. इस ट्रैक्टर की महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर की इंजन क्षमता 15 एचपी है. वहीं पीटीओ (पावर टेक-ऑफ) एचपी 12 है. ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर और तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं. ट्रैक्टर की ईंधन टैंक क्षमता की बात करें तो यह 19 लीटर लीटर का है जो इसे लंबे समय तक खेतों में काम करने और टिकाऊ बनाए रखती है. ट्रैक्टर से जुड़े सिलेंडरों की संख्या 1 है जिसमें उत्कृष्ट क्षमता और अधिकतम दक्षता है. वहीं महिंद्रा युवराज 215 NXT 2023 की कीमत 3.00-3.16 लाख* रुपये है.
भारत के बेहतरीन ट्रैक्टर ब्रांड की सूची में स्वराज का नाम भी शामिल है. स्वराज 855 ट्रैक्टर मॉडल अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. इस ट्रैक्टर का इंजन 3307 सीसी का है. इसका इंजन 52 hp पावर का है जो 3 सिलेंडर के साथ है. इस ट्रैक्टर के इंजन से 2000 ईआरपीएम (ERPM) जेनरेट होता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 60 लीटर है. स्वराज 855 में मैकेनिकल / पावर स्टीयरिंग है. यह 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ आता है. इसके ब्रेक ड्राई डिस्क/तेल में डूबे हुए ब्रेक्स के साथ आते हैं. इसका पीटीओ पावर 42.9 एचपी है. यह बड़ी तेजी के साथ ईंधन की बचत करता है. इसकी कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू होती है.
ईंधन की बचत करने वाले सस्ते एवं अच्छे ट्रैक्टरों की लिस्ट में सोनालिका 745 डीआई ट्रैक्टर शामिल है. यह एक लंबी दूरी का ट्रैक्टर है. इस ट्रैक्टर में मजबूत इंजन के साथ 3 सिलेंडर भी लगे हुए हैं. यह इंजन 1900 ईआरपीएम जनरेट करता है. यह इंजन 50 hp पावर के साथ आता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 55 लीटर है. इसका पीटीओ पावर 408 एचपी है. हाइड्रोलिक यानी इस ट्रैक्टर के भार उठाने की क्षमता 1800 किग्रा है. इस ट्रैक्टर का इंजन 2900 सीसी के साथ आता है. इसके ब्रेक पूरी तरह तेल में डूबे हुए/ड्राई डिस्क ब्रेक होते हैं. इसकी कीमत 6.60 लाख रुपये से लेकर 6.85 लाख रुपये तक है.
जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर का नाम भारत में कम ईंधन खपत वाले सूची में शामिल है. जॉन डियर 5050 डी 50 एचपी इंजन द्वारा संचालित है. इसकी इंजन क्षमता 2900 सीसी है. जबकि यह 21,00 ईआरपीएम जेनरेट करता है. इसका इंजन 3 सिलेंडर के साथ आता है. इसमें 8 फ्रंट और 4 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स है. इसमें पावर स्टीयरिंग दिया गया है. इसके ब्रेक तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक होते हैं. इसका पीटीओ 42.5 hp है. जबकि यह ट्रैक्टर 1600 किलो हाइड्रोलिक पावर के साथ आता है. जॉन डियर 5050 डी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है. इस ट्रैक्टर की कीमत 6.90 लाख रुपये से शुरू होती है. जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर पर कंपनी 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी भी दे रही है.
टैफे में दो ट्रैक्टर ब्रांड यानी आयशर और मैसी फर्ग्यूसन शामिल हैं. टैफे भारतीय किसानों के बीच सबसे भरोसेमंद ब्रांड है, यही कारण है कि यह भारत में ट्रैक्टर के शीर्ष 5 ब्रांडों में आता है.
टीएएफ़ई (TAFE) के तहत, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर 28 hp से 75 hp तक की ट्रैक्टर पेशकश करता है. मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर की कीमत 4.20 लाख* से लेकर 13.40 लाख* रुपये तक है. आयशर ट्रैक्टर (Eicher Tractor) 18 hp से लेकर 50 hp श्रेणियों की ट्रैक्टर पेशकश करता है. आयशर ट्रैक्टर की कीमत 4.85 लाख* रुपये से लेकर 6.90 लाख* रुपये तक है. फीचर के हिसाब से ट्रैक्टर का दाम तय किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today