मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही उन्होंने हलफनामे में 15.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति घोषित की है. उनकी संपत्ति साल 2022 के बाद से मामूली रूप से बढ़ी है. उस समय उन्होंने मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव लड़ा था. उस समय डिंपल ने उन्होंने 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की थी. डिंपल यादव ने मंगलवार को यहां मैनपुरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
मैनपुरी की मौजूदा सांसद के साथ पति अखिलेश यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव और राम गोपाल यादव भी थे. डिंपल यादव की तरफ से जो हलफनामा दायर किया गया है, उसके मुताबिक उनके पास 10.44 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति और 5.10 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है. हलफनामे के अनुसार अखिलेश यादव के पास क्रमशः 9.12 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल और 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. उनकी संयुक्त अचल संपत्ति का कुल मूल्य 27.66 करोड़ रुपये से अधिक है.
यह भी पढ़ें- CSDS के सर्वे में मोदी सरकार की वापसी तय, 2024 में किसे नफा-किसे नुकसान
हलफनामे में कहा गया है कि डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपये का कंप्यूटर, 2.77 किलोग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती और 59.77 लाख रुपये के 127.75 कैरेट के हीरे हैं. हलफनामे के अनुसार, डिंपल के पति अखिलेश के पास लगभग 76,000 रुपये का मोबाइल, 5.34 लाख रुपये के जिम इक्विपमेंट्स और करीब 1.6 लाख रुपये की क्रॉकरी है. सपा प्रमुख पर 25.40 लाख रुपये की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी पर 74.44 लाख रुपये बकाया हैं.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में पीएम के खिलाफ बीएसपी का बड़ा मुस्लिम चेहरा, जानें अतहर जमाल कौन हैं
डिंपल यादव ने साल 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने 1999 में अखिलेश यादव से शादी की. साल 2019 में, जब उन्होंने कन्नौज से संसदीय चुनाव लड़ा, तो उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये थी, जबकि उनकी अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी. 2022 की तुलना में, जब डिंपल यादव की घोषित आय (2021-22 के आईटी रिटर्न के अनुसार) 78.66 लाख रुपये थी, 2023 में (2022-23 के आईटी रिटर्न के अनुसार) उनकी आय मामूली रूप से घटकर 76.5 लाख रुपये रह गई.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today