गुजरात की चार राज्य सभा सीटों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का किया ऐलान, पार्टी अध्‍यक्ष नड्डा का नाम सबसे ऊपर 

गुजरात की चार राज्य सभा सीटों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का किया ऐलान, पार्टी अध्‍यक्ष नड्डा का नाम सबसे ऊपर 

गुजरात से राज्यसभा की चार सीटों के लिए आज भाजपा ने अपने चारों उम्मीदवार घोषित किये. जिसमें सबसे बड़ा चेहरा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब राज्यसभा में गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे. अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Advertisement
गुजरात की चार राज्य सभा सीटों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का किया ऐलान, पार्टी अध्‍यक्ष नड्डा का नाम सबसे ऊपर गुजरात से राज्‍यसभा जाएंगे बीजेपी अध्‍यक्ष नड्डा

गुजरात से राज्यसभा की चार सीटों के लिए आज भाजपा ने अपने चारों उम्मीदवार घोषित किये. जिसमें सबसे बड़ा चेहरा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब राज्यसभा में गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे. देश के केंद्रीय गृह मंत्री, विदेश मंत्री और आरोग्य मंत्री के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे. भाजपा के दो केंद्रीय चेहरे राज्यसभा में गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे. चारों उम्मीदवारों का निर्विरोध राज्यसभा में पहुंचना आता है क्योंकि विपक्ष के पास पर्याप्त आंकड़ा ना होने के कारण कोई दावेदारी नहीं की जाएगी. 

दो केंद्रीय मंत्रियों का नाम नहीं 

भाजपा ने दो केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया और पुरुषोत्तम रुपाला को रिपीट नहीं किया है. माना जा रहा है कि दोनों पाटीदार चहरों को पार्टी लोकसभा चुनाव मे उतारेगी. बाकी तीन उम्मीदवार में एक पाटीदार और दो ओबीसी चेहरे राज्यसभा में भेजे है. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने राज्यसभा के लिए चुने हुए उम्मीदवारों में जातीय समीकरण को भी ध्यान में रखा है. ओबीसी की संख्या सबसे ज्यादा होने की वजह से दो ओबीसी चेहरे को राज्यसभा में भेजने का फैसला किया गया है. भाजपा के सभी चारों उम्मीदवार कल विजय मुहूर्त में नामांकन करेंगे और विपक्ष में कोई नाम न होने की वजह से शाम तक निर्विरोध चुने जाएंगे.

यह भी पढ़ें- रेल यात्री सावधान, कल पंजाब में शाम 4 बजे तक ट्रैक रहेगा जाम, किसानों का ऐलान

जेपी नड्डा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

साल 1993, 1998 और 2007 में तीन बार हिमाचल प्रदेश से विधायक रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और संसदीय कार्य मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार, वन, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार.  अप्रैल 2012 में राज्यसभा के लिए चुने गए. 2014 में राज्यसभा के लिए चुने गए. . 2014 से 2019 तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे. 2019 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त. 2020 में उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. 

गोविंद भाई धोलकिया, जानेमाने हीरा कारोबारी

गोविंदभाई जाने माने हीरा कारोबारी है साथ ही समाज सेवा में उनका बड़ा नाम है. राम मंदिर के निर्माण कार्य में 11 करोड़ का दान उन्होंने दिया था. मूल अमरेली के धोलकिया लेऊआ पाटीदार है और पाटीदार समाज का बड़ा चेहरा है. उनका टिकट देकर भाजपा ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व दिया है. मांडवीया और रूपाला दोनों सौराष्ट्र के पाटीदार चेहरे थे जिनकी जगह पर धोलकिया को भेजा जा रहा है.

मयंक नायक, प्रदेश प्रमुख ओबीसी मोर्चा
गुजरात प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रमुख मयंक नायक पार्टी का वह सामान्य कार्यकर्ता का चेहरा है जिसको पार्टी ने राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है. नायक फिलहाल गांधीनगर लोकसभा के इंचार्ज है और पार्टी मे हर चुनाव मे उन्हें जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले से आने वाले नायक को भेजकर उत्तर गुजरात के सियासी समीकरण साधा है.

डॉ जसवंतसिंह परमार, जनरल सर्जन
पेशे से तबीब डॉक्टर परमार पंचमहल जिले से आते हैं यानी कि राज्यसभा में मध्य गुजरात को प्रतिनिधित्व दिया है. पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रहे परमार साल 2017 में निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं. ओबीसी समाज से आने वाला शिक्षित चेहरा भाजपा ने राज्यसभा में भेजा है. 

(ब्रजेश दोषी)

यह भी पढ़ें- 

 
 

 

POST A COMMENT