Lok Sabha Elections: छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर शुरू हुई वोटिंग, मेनका गांधी- निरहुआ समेत 162 उम्मीदवार मैदान में

Lok Sabha Elections: छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर शुरू हुई वोटिंग, मेनका गांधी- निरहुआ समेत 162 उम्मीदवार मैदान में

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीट में से 53 पर पिछले पांच चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है और छठे चरण में 14 सीट पर शनिवार को मतदान के बाद सातवें चरण में 13 सीट पर 1 जून को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी. 

Advertisement
छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर शुरू हुई वोटिंग, मेनका गांधी- निरहुआ समेत 162 उम्मीदवार मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ (फोटो-किसान तक)

Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर शनिवार को वोटिंग शुरू हो चुकी हैं. सुलतानपुर से भाजपा के टिकट पर उम्मीदवारी कर रहीं मेनका गांधी, आजमगढ़ सीट से भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला आज होगा. यूपी की इन 14 सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ-साथ बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान आज हो रहा है. 

यूपी के इन सीटों पर होगी वोटिंग

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि छठे चरण में प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्‍ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (आरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (आरक्षित), भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में मतदान हो रहा है. इनमें दो सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. रिणवा के अनुसार 14 लोकसभा सीट पर 146 पुरुष और 16 महिलाओं सहित कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गैसड़ी विधानसभा सीट पर सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, मतदान सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 6.00 बजे तक चलेगा. मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम 6:00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा.

यूपी की इन हॉट सीटों पर खास नजर

सुलतानपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार मेनका गांधी का समाजवादी पार्टी (सपा) के रामभुआल निषाद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उदयराज वर्मा से मुकाबला है. वहीं आजमगढ़ सीट पर निवर्तमान भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का मुकाबला समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव से है. धर्मेंद्र यादव 2022 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में निरहुआ से हार गए थे.

ये भी पढे़ं- Election 2024: अबकी बार 400 पार! क्‍या सोचते हैं एस जयशंकर, कैसे पार्टी हासिल करेगी बहुमत

डुमरियागंज में भाजपा सांसद और पार्टी प्रत्याशी जगदंबिका पाल का मुकाबला सपा के भीष्मशंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी से होगा. अंबेडकरनगर में भाजपा के रितेश पांडेय और सपा के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है जबकि संतकबीरनगर में भाजपा के मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद और सपा के लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद मुकाबले में हैं. 

सीएम योगी ने मतदाताओं से की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को छठवें चरण के मतदान पर देश और प्रदेश के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. सीएम योगी ने मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा की आपका अमूल्य वोट आत्मनिर्भर विकसित भारत' के संकल्प को साकार करेगा. सीएम योगी ने छठवें चरण में मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा, "लोक सभा चुनाव का ये छठा चरण है. सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें. लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता 'नए भारत' में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी. इसलिए, 'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान."

मतदाता पहचान पत्र के हैं 10 से अधिक विकल्प

मतदान के लिए पहचान पत्र लाना जरूरी है. निर्वाचन आयोग के अनुसार आधार कार्ड, पैन कार्ड, विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी), सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय पासपोर्ट, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत के महारजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड से मतदान कर सकते हैं. मगर मतदाता सूची में नाम का होना जरूरी है.

4 जून को होगी मतगणना 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीट में से 53 पर पिछले पांच चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है और छठे चरण में 14 सीट पर शनिवार को मतदान के बाद सातवें चरण में 13 सीट पर 1 जून को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी. 

POST A COMMENT