scorecardresearch
Lok Sabha Election Date: यूपी-बिहार में 7 चरणों में होगी वोटिंग, जानिए किस फेज में कहां होगा मतदान

Lok Sabha Election Date: यूपी-बिहार में 7 चरणों में होगी वोटिंग, जानिए किस फेज में कहां होगा मतदान

Lok sabha election date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी के साथ पूरे देश में आचार संहिता लग गई. राजनीतिक दलों ने बहुत पहले से रैलियां और जनसभाएं शुरू कर दी थीं, लेकिन अब तारीख आने के बाद इसमें और भी तेजी दिखेगी. सभी दलों का खास ध्यान बिहार, यूपी, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों पर है जहां अधिक से अधिक सीटें निकलती हैं.

advertisement
Lok sabha election 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है Lok sabha election 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. देश में 7 चरणों में वोटिंग होगी. इसी के साथ उत्तर प्रदेश और बिहार में भी 7 फेज में चुनाव कराए जाएंगे. बिहार में इस बार भी सात चरण में चुनाव होंगे. वहीं पिछले आम सभा चुनाव भी सात चरण में ही हुए थे. इसके साथ ही बिहार के अगियांव विधान सभा का चुनाव भी कराया जाएगा. पूरे देश की बात करें तो पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होना है. 

यूपी-बिहार में 7 फेज

यूपी में 11 अप्रैल से वोटिंग शुरू होकर 19 मई तक चलेगा. यूपी में 80 सीटों के लिए इस बार वोटिंग होगी. यहां भी सात चरणों में मतदान होगा. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा जिसमें 8 सीटों पर, दूसरा चरण 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, तीसरा चरण 7 मई को 10 सीटों पर, 13 मई को 13 सीटों पर, 20 मई को 14 सीटों पर, 25 मई 14 सीटों पर और 1 जून को 13 सीटों पर वोटिंग होगी. 

बिहार में 7 चरणों में वोटिंग होगी. यहां 40 सीटों के लिए मतदान होगा. पहला चरण 19 अप्रैल को होगा जिसमें 4 सीटों पर, दूसरा चरण 26 अप्रैल को 5 सीटों पर, तीसरा चरण 7 मई को 5 सीटों पर, 13 मई को 5 सीटों पर, 20 मई को 5 सीटों पर, 25 मई 8 सीटों पर और 1 जून को 8 सीटों पर वोटिंग होगी.

झारखंड में 4 फेज

झारखंड में चार चरण में चुनाव होगा. 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होगा. यहां पर एक विधानसभा सीट गांडेय में दूसरे चरण के दौरान 20 मई को मतदान होगा.

13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में चुनाव होंगे.
20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में चुनाव होंगे.
25 मई को गिरिडीह, रांची, धनबाद, और  जमशेदपुर में चुनाव होंगे.
1 जून को गोड्डा, राजमहल और दुमका में चुनाव होंगे.

दिल्ली में कब चुनाव?

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 6वे फेज़ में 25 मई (शनिवार) के दिन होगा.

दिल्ली में 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा.

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख - 6 मई

नामांकन वापस लेने की तारीख - 9 मई

मध्य प्रदेश में कब चुनाव?

यहां 29 सीटों के लिए वोटिंग होगी. पहले चरण में 19 को 6 सीटों पर, दूसरा चरण 26 अप्रैल को 7 सीटों पर, तीसरा चरण 7 मई को 8 सीटों पर और चौथा चरण 13 मई को 8 सीटों पर मतदान होगा. इस तरह मध्य प्रदेश में कुल चार चरणों में वोटिंग होगी.

तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. 2019 में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे जबकि 23 मई को रिजल्ट आया था. उससे पहले 2014 में 5 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई थी. चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में संपन्न हुए थे.

राजस्थान में कब चुनाव?

राजस्थान में 25 सीटों के लिए वोटिंग होगी. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर, दूसरा चरण 26 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होगी. यहां दो चरण में वोटिंग संपन्न कराई जाएगी.

बाकी प्रमुख राज्यों की तारीख

गुजरात में एक ही चरण में 7 मई को 26 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. हरियाणा में भी 10 सीटों पर एक ही चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश में 4 सीटों पर एक ही चरण में एक जून को वोटिंग कराई जाएगी. महाराष्ट्र में 48 सीटों पर पांच चरणों में वोटिंग होगी. 19 अप्रैल को 5 सीटों पर, 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, 7 मई को 11 सीटों पर, 13 मई को 11 सीटों पर और 20 मई को 13 सीटों पर वोटिंग होगी.

पंजाब में 13 सीटों के लिए वोटिंग होगी और पूरा मतदान एक चरण में एक जून को संपन्न कराया जाएगा. उत्तराखंड में एक चरण में 19 अप्रैल को 5 सीटों के लिए वोटिंग होगी. दिल्ली में एक ही चरण में 7 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. जम्मू कश्मीर में 5 सीटों पर 19 और 26 अप्रैल को 1-1 सीट, 7, 13 और 20 मई को भी 1-1 सीटों पर चुनाव होगा. छत्तीसगढ़ में कुल 11 सीटों के लिए वोटिंग होगी जिनमें पहले चरण में 19 अप्रैल को 1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर, 7 मई को 7 सीट पर वोटिंग होगी.

वोटिंग का पूरा शेड्यूल

चरण 1 का चुनाव 19 अप्रैल को होगा, नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है. 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान होंगे.

दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल से होंगे, उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. दूसरे चरण में 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे.

तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा, उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है. तीसरे चरण में 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे.

चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होगा, उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. चौथे चरण में 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे.

पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को होगा, उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है. पांचवें चरण में 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे.

छठे चरण का चुनाव 25 मई को होगा, उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 6 मई है. छठे चरण में 7 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे.

सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होगा, उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है. सातवें चरण में 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे.

किस चरण में कितनी सीटें 

चरण 1 के चुनाव 102 निर्वाचन क्षेत्रों में होंगे, चरण 2 में कुल 89 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.

तीसरे चरण में 94 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.

चरण 4 में 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा, और चरण 5 में 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.

चरण 6 में, 57 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और चरण 7 में भी, 57 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होंगे। जबकि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे; वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

कुछ राज्यों में बायपोल भी

कुछ राज्यों में इस बार बाईपोल और विधानसभा चुनाव भी होने हैं. चुनाव आयोग ने इन राज्यों में वोटिंग की तारीख भी जारी कर दी है.

चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पूरे देश में 97 करोड़ से अधिक वोटर्स हैं. राजीव कुमार ने कहा कि उनकी पूरी टीम तैयार है. राजीव कुमार ने कहा, हमने सभी राज्यों में जाकर चुनाव की समीक्षा की है. 55 लाख ईवीएम से मतदान कराए जाएंगे. पूरे देश में निपष्क्ष चुनाव होगा. भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. राजीव कुमार ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम निष्पक्ष चुनाव कराने में सफल होंगे.