गुना-शिवपुरी में एक्‍शन में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज!

गुना-शिवपुरी में एक्‍शन में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज!

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया पिछले कई दिनों से मध्‍य प्रदेश के गुना-शिवपुरी क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं. उनकी सक्रियता और कई गतिविधियों के बाद अटकलें हैं कि वह शिवपुरी, गुना से चुनाव लड़ सकते हैं. सिंधिया की सक्रियता से कई अटकलों को हवा मिली है.

Advertisement
 गुना-शिवपुरी में एक्‍शन में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज!  गुना-शिवपुरी में सिंधिया के चुनाव लड़ने की अटकलें

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की गतिविधियों ने लोकसभा चुनावों से पहले हलचलों को तेज कर दिया है. सिंधिया के नए रुख से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शिवपुरी, गुना से आगामी लोकसभा चुनावों में किस्‍मत आजमा सकते हैं. गौरतलब है कि यह क्षेत्र हमेशा से ही सिंधिया घराने का गढ़ रहा है. सिंधिया ने पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. सिंधिया जो इस समय राज्‍यसभा से सांसद हैं, फिलहाल केंद्रीय नागर‍िक उड्डयन मंत्री की जिम्‍मेदारी निभा रहे हैं. 

साल 2019 में मिली हार 

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने चार बार गुना-शिवपुरी संसदीय सीट पर जीत  हासिल की है. लेकिन साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केपी यादव के हाथों उन्‍हें शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था. चुनाव में मिली इस हार और कांग्रेस में मचे उथल-पुथल के बाद इस हार और कांग्रेस में मचे उथल-पुथल के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए. केपी यादव फिलहाल गुना-शिवपुरी से सांसद हैं, लेकिन अटकलें हैं कि सिंधिया इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. 

यह भी पढें- बंगाल में बोले राहुल गांधी, मै चाहता हूं कांग्रेस छोड़ दें हिमंत और मिलंद देवड़ा जैसे नेता

कई कार्यक्रमों में हुए शामिल 

इन अटकलों के पीछे कई कारण हैं जिनमें गुना, शिवपुरी और अशोक नगर में बढ़ी गतिविधियां सबसे अहम हैं. सिंधिया तीन दिनों तक तीन से पांच फरवरी तक इन क्षेत्रो में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. सिंधिया इन तीन जिलों शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में आयोजित हुए सांसद खेल महोत्सव के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. तीन फरवरी को सिंधिया ने शिवपुरी के स्थानीय पोलो ग्राउंड मैदान पर आयोजित मध्‍य प्रदेश खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए. 

हार से हैरान विपक्षी भी 

सिंधिया की गतिविधियों ने उनके क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की अफवाहों को काफी बल दिया है. इन अटकलों में इजाफा होता जा रहा है. शिवपुरी शहर को बैनर और पोस्टरों से दुल्हन की तरह सजाया गया और साथ ही साथ यहां पर उनका शानदार स्‍वागत भी हुआ। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बाद पार्टी ने उन्‍हें राज्यसभा से अपना सदस्य बनाया था और केंद्र की मोदी सरकार में उन्हें मंत्री पद सौंपा गया. साल 2019 के चुनावों में सिंधिया की हार से न सिर्फ कांग्रेस बल्कि विपक्षी भी हैरान थे.हालांकि उनकी हार के पीछे मोदी लहर को जिम्मेदार ठहराया गया. 

सिंधिया ने साधी चुप्पी 

सिंधिया ने उनके चुनाव लड़ने पर जारी अटकलों पर अभी तक इस बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है. हाल ही में उन्‍होंने केंद्र सरकार की विकास भारत संकल्प यात्रा के दौरान गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. इन यात्राओं के दौरान उन्‍होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया था. इसके अलावा 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को शिवपुरी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बैठकर लाइव देखा गया. यहां पर तीन घंटे तक सिंधिया भी बाकी लोगों के साथ मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें-

 

POST A COMMENT