बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने देश भर की 111 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि पीलीभीत से अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. वहीं, हरियाणा की मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है.
बीजेपी की 111 उम्मीदवारों के नामों की सूची में आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीटों पर नाम घोषित किए गए हैं.
नित्यानंद राय उजियारपुर से चुनाव लड़ेंगे. गिरिराज सिंह बेगुसराय से, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, मंडी से कंगना रनौत, कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल, दुमका से सीता सोरेन, बेलगाम से जगदीश शेट्टार, चिक्काबल्लापुर से के सुधाकरन, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, बालासोर से प्रताप सारंगी, पुरी से संबित पात्रा, भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी चुनाव में उतरेंगे. दार्जिलिंग से राजू बिस्ता, तमलुक से न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय, बर्धमान-दुर्गापुर से दिलीप घोष, बैरकपुर से अर्जुन सिंह, मेदिनीपुर से अग्निमित्रा पॉल और बैजयंत जय पांडा केंद्रपाड़ा से चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (SC) से अनूप अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी(SC) से राजरानी रावत, बहराईच (SC) अरविंद गोंड को चुनावी मैदान में उतारा है.
पीलीभीत से जितिन प्रसाद को टिकट दिया गया है, जबकि यहां से वर्तमान सांसद वरुण गांधी हैं, उनका टिकट कट गया है. इसी तरह गाजियाबाद से मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग को उतारा गया है. जबकि, कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी की जगह रमेश अवस्थी को टिकट मिला है.
इस लिस्ट में बीजेपी ने हरियाणा की चार लोकसभा सीटों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें सबसे रोचक नाम नवीन जिंदल और रणजीत चौटाला का है, क्योंकि जिंदल और चौटाला ने लिस्ट जारी होने से करीब एक घंटे पहले ही बीजेपी का दामन थामा था. बीजेपी ने कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, हिसार से रणजीत चौटाला, सोनीपत सीट से मोहन लाल बडोली और रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.
BJP releases 5th list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections.
— ANI (@ANI) March 24, 2024
Nityanand Rai to contest from Ujiarpur.
Giriraj Singh from Begusarai.
Ravi Shankar Prasad from Patna Sahib.
Kangana Ranaut from Mandi.
Naveen Jindal from Kurukshetra.
Sita Soren from Dumka.
Jagadish… pic.twitter.com/xQOR2BDpA0
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today