scorecardresearch
Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर में गरजे सीएम योगी, कहा- सपा और बसपा के शासन में चेहरे देखकर मिलता था राशन

Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर में गरजे सीएम योगी, कहा- सपा और बसपा के शासन में चेहरे देखकर मिलता था राशन

उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के मतदान तक हताश हो चुके विपक्ष के नेता अब भगवान राम पर टिप्पणी करने लगे हैं. कोई कहता है कि राम मंदिर बेकार है तो कोई कहता है कि राम मंदिर से जनता को क्या लाभ है.

advertisement
सीएम योगी ने कहा- पहले किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे. सीएम योगी ने कहा- पहले किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे.

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के औचित्य पर सपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं की तरफ से दिए गए बयान पर इन दोनों दलों पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि आज देश में बिना चेहरा देखे 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है, जबकि कांग्रेस, सपा और बसपा के समय में चेहरा देखकर राशन दिया जाता था. आज 60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये के निशुल्क इलाज वाली आयुष्मान योजना की सुविधा मिल रही है. बिना चेहरा देखे, पात्रता के आधार पर 50 करोड़ लोगों के जनधन एकाउंट खुल गए हैं जिससे अब योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है. 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है जबकि पहले किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे. 12 करोड़ घरों में शौचालय बन गए हैं. 10 करोड़ घरों में उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस के कनेक्शन हैं. चार करोड़ लोगों के मकान बन गए हैं, अकेले एक लाख मकान गोरखपुर में बने हैं. 

आतंकियों की फैक्ट्री रखने वालों को राम मंदिर लगेगा बुरा

उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के मतदान तक हताश हो चुके विपक्ष के नेता अब भगवान राम पर टिप्पणी करने लगे हैं. कोई कहता है कि राम मंदिर बेकार है तो कोई कहता है कि राम मंदिर से जनता को क्या लाभ है. योगी ने कहा कि आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा.

तीसरे चरण के मतदान तक विपक्ष ने मान ली हार

सीएम योगी शुक्रवार को गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और भाजपा प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल के नामांकन के बाद, उनके पक्ष में महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव अब उस मोड़ पर पहुंच गया है जहां विपक्ष ने हार मान ली है. कांग्रेस, सपा बसपा सबने हार स्वीकार कर ली है. तीन चरणों में 285 सीटों पर यानी पूरे देश के अंदर आधा चुनाव संपन्न हो चुका है. योगी ने कहा कि चुनाव प्रचार में देश के अंदर उन्हें नौ राज्यों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है.

सीएम योगी ने की बड़ी अपील

सीएम ने जनसभा में मौजूद में जोश भरते हुए कहा कि उन्हें अभी प्रदेश और देश में चुनाव प्रचार करना है, ऐसे में वह गोरखपुर महानगर में अंतिम दिन से पहले रोड शो करेंगे. यहां के लोगों की जिम्मेदारी है कि इस बार का चुनाव भाजपा प्रत्याशी को पिछले बार की तुलना में दोगुने वोट से जिताना है.