scorecardresearch
Lok Sabha Election: चुनावी साल में संयुक्त किसान मोर्चा ने एनडीए के खिलाफ भरी हुंकार, बक्सर में पीएम के कार्यक्रम में दर्ज करेंगे विरोध 

Lok Sabha Election: चुनावी साल में संयुक्त किसान मोर्चा ने एनडीए के खिलाफ भरी हुंकार, बक्सर में पीएम के कार्यक्रम में दर्ज करेंगे विरोध 

बिहार के चौसा थर्मल पावर प्लांट मामला चुनाव के माहौल में टूल पकड़ने लगा है.  संयुक्त किसान मोर्चा बक्सर में पीएम मोदी के कार्यक्रम का करेगा  विरोध . वहीं बीते दिनों चौसा में हुए  पुलिस कार्यवाही में घायल लोगों के साथ घर के टूटे सामान को लेकर बक्सर में घूमने का काम करेंगे. पढ़िए पूरी खबर.

advertisement
संयुक्त किसान मोर्चा बक्सर में पीएम के कार्यक्रम का करेगा  विरोध संयुक्त किसान मोर्चा बक्सर में पीएम के कार्यक्रम का करेगा विरोध

संयुक्त किसान मोर्चा बिहार सरकार से लेकर केंद्र की वर्तमान सरकार के खिलाफ काफी मुखर दिख रही है. बक्सर में किसान महापंचायत का आयोजन करने के बाद किसान संगठन अब नई लड़ाई की तैयारी में जुट गई है. चौसा थर्मल पावर प्लांट मामले में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अब एक नया मोड़ देखने को मिलने वाला है. 20 मार्च को चौसा के बानरपुर, मोहनपुरावा और कोचाढी में किसानों के परिवार पर लाठीचार्ज और उनके घरों का सामान तोड़ने का आरोप ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया गया है. अब उन्हीं साजो समान को गाड़ी पर लादकर तथा घायल लोगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा 17 मई से पूरे बक्सर जिला में घूमने की तैयारी कर रहा है. 

इसके साथ ही आने वाले दिनों में अपने कार्यक्रम को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के  बिहार झारखंड प्रभारी दिनेश सिंह ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान बक्सर सहित अन्य स्थानों पर चौक-चौराहे पर  नुक्कड़ सभा द्वारा मोदी नीतीश सरकार की किसान विरोधी चेहरे को बेपर्दा करने का काम किया जाएगा.  चुनाव के दौरान अगर बक्सर में पीएम नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम होता है तो उसके एक दिन पहले संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला जाएगा. साथ ही एक मेमोरेंडम पीएम मोदी को देने के लिए उनके अधिकारियों को दिया जाएगा. वहीं अगर अधिकारी पीएम मोदी को मेमोरेंडम से जुड़ी जानकारी नहीं देते है तो पीएम के कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा उन्हें बताने का काम करेगा. 

ये भी पढ़ें- जातिवादी राजनीति के बीच बिहार के किसान कर रहे MSP की बात, मुद्दा गरम देख पार्टी ने बदले प्रत्याशी 

जमीन अधिग्रहण में हुआ है बड़ा घोटाला

किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि बक्सर के चौसा ब्लॉक बनारपुर,कोच्चाढ़ी और मोहनपुरवां में 400 पुलिस जवानों को लेकर 20 मार्च 2024 को किया गया हिंसक,अमानवीय और दर्दनाक कांड प्रशासन की घिनौना पूर्ण कार्रवाई है. फिर भी मोदी-नीतीश सरकार अब तक मौन हैं? उन्हें इस घटना पर  बिहार के किसानों को जवाब देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण में जिला प्रशासन और सत्ता के दलालों की मिलीभगत से हुए घोटाले को छिपाने के लिए एक सुविचारित और सुनियोजित साजिश के तहत गांव पर  हमला किया गया है. ताकि लोग डर कर घोटाले की चर्चा ना करें.

ये भी पढ़ें-मैं अपनी पत्नी से भी नहीं कहूंगा किस पार्टी को वोट देना है...टिकैत का धमाकेदार इंटरव्यू

सरकार इन बातों पर दें ध्यान 

बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की मांग है कि बेकसूर गिरफ्तार किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए . वहीं घटना में शामिल तमाम पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों तथा भाड़े पर लाए गए कंपनियों के गुंडों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें  गिरफ्तार किया जाए. पूरे मामले की न्यायिक जांच एवं कठोर कार्रवाई हो. कैग के रिपोर्ट के अनुसार जमीन अधिग्रहण में हुए घोटाले की जांच हो. 

आगे उन्होंने कहा कि चौसा सहित पूरे बिहार में हो रहे जमीन अधिग्रहण में किसानों को वर्तमान बाजार दर से चार गुना मुआवजा प्रदेश की सरकार दें. वहीं गेहूं की खरीदी में सरकार प्रति क्विंटल 500 रुपये का किसानों को बोनस दें. संयुक्त किसान मोर्चा भाजपा एवं मोदी सरकार के विनाशकारी विकास के कॉर्पोरेट समर्थक मॉडल और सत्तावाद को बेनकाब करने का काम करेगा.  वहीं इनके पक्ष में मत नहीं देने की अपील लोगों से किया जाएगा.