लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग होगी. इसमें देश की 102 सीटों के लिए वोटिंग होगी. जम्मू कश्मीर के उधमपुर सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी जितेंद्र सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह के बीच टक्कर है.
बिहार में पहले चरण में चार सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं. गया (एससी) सीट से हम पार्टी के उम्मीदवार जीतन राम मांझी की टक्कर आरजे़ी के कुमार सर्वजीत से है.
महाराष्ट्र में पहले चरण में जिन पांच सीटों पर मतदान है उनमें एक नागपुर भी है. यहां से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी का सीधा मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से है. महाराष्ट्र में रामटेक, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली और चंद्रपुर सीटों पर वोटिंग होगी.
राजस्थान की 12 सीटों पर पहले चरण में वोंटिग होगी. इन सीटों में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा, नागौर सीटें हैं. इसमें अलवर से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का सीधा मुकाबला कांग्रेस के ललित यादव से है.
मध्य प्रदेश में पहले चरण में छह सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा शामिल हैं. हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ का सीधा मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से है.
पहले चरण में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं. पीलीभीत में बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी के बदले जितिन प्रसाद को टिकट दिया है. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के भगवत शरण गंगवार से है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today