हमीरपुर में जब एक किसान को आया गुस्सा, सड़क पर ही फेंक दिया 5 क्विंटल टमाटर, जानिए पूरा माजरा

हमीरपुर में जब एक किसान को आया गुस्सा, सड़क पर ही फेंक दिया 5 क्विंटल टमाटर, जानिए पूरा माजरा

Hamirpur News: इस संबंध में जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने बताया कि आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र के अलावा अपने क्षेत्र व आसपास भी टमाटर की अच्छी पैदावार हो रही है. इस वजह से दाम काफी गिरे हुए हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कुछ दिन बाद दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी, जिसके बाद किसान को अच्छे दाम मिलने लगेंगे.

Advertisement
हमीरपुर में जब एक किसान को आया गुस्सा, सड़क पर ही फेंक दिया 5 क्विंटल टमाटर, जानिए पूरा माजराहमीरपुर के सदर सब्जी बाजार में कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी किसान राजकुमार

इस वक्त टमाटर के दाम (Tomato Price Problem) जमीन पर हैं और किसान इसे लेकर खासे परेशान हैं. किसान अपने टमाटर व्यापारियों को बेचने के लिए जाते हैं, तो यह एक से दो रुपये किलो के भाव से ही खरीदा जा रहा है. जिसके कारण किसानों को अपनी लागत भी निकाल पाना मुश्किल हो रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक किसान ने 5 क्विंटल टमाटर सड़क पर ही फेंक कर आवारा जानवरों को खिला दिया. किसान द्वारा फेंके गए टमाटरों को खाने के लिए जानवरों का झुंड टूट पड़ा. कुछ सब्जी खरीदने गए लोगो ने भी फ्री के टमाटरों की लूट की और अपने घर टमाटर ले गए.

जानिए पूरा मामला

सदर सब्जी बाजार में कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी किसान राजकुमार ने बताया कि वो अपने घर से 5 क्विंटल टमाटर सब्जी मंडी लेकर पहुंचा था, जहां उसे अपने घर से बाजार तक टमाटर पहुंचने का खर्च 30 रुपये प्रति क्रेट था, लेकिन बाजार में महज 20 से 25 रुपये क्रेट ही टमाटर की खरीद हो रही थी, जिसके चलते उसे महज 2 से 3 रुपये किलो के हिसाब से ही भुगतान हो रहा था. इतने पैसों में उसके पैदावार की लागत ही नहीं निकल रही थी, इसी से परेशान होकर उसने अपने सारे टमाटरों को बाजार में ही फेंक दिया. उधर, गोवंशियों के सामने पड़े टमाटरों को देख कई लोग लालच में आ गए और उन्हें झोले व बोरी में भरकर घर ले गए.

आवारा जानवरों सामने फेंक दिया 5 क्विंटल टमाटर

किसान राजकुमार का कहना है कि बाजार में फुटकर टमाटर बिकने का रेट 10 रुपये किलो है. लेकिन किसानों को दो से तीन रुपये ही मिल रहे हैं. उचित दाम न मिलने के चलते किसान ने बाजार में ही 5 क्विंटल टमाटर आवारा जानवरों के सामने फेंक दिया और वापस अपने घर चला गया. किसान द्वारा फेंके गए टमाटरों को खाने के लिए जानवरों का झुंड टूट पड़ा, कुछ सब्जी खरीदने गए लोगो ने भी फ्री के टमाटरों की लूट की और अपने घर टमाटर ले गए.

कुछ दिनों में टमाटर के दामों में होगी बढ़ोतरी- DHO

मायूस होकर किसान ने कहा कि रेट बाजार में मिल रहा है उससे उसकी लागत नहीं निकल रही है उसको नुकसान हो रहा है इससे अच्छा है कि जानवरो का ही पेट भर जाए. इस संबंध में जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने बताया कि आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र के अलावा अपने क्षेत्र व आसपास भी टमाटर की अच्छी पैदावार हो रही है. इस वजह से दाम काफी गिरे हुए हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कुछ दिन बाद दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी, जिसके बाद किसान को अच्छे दाम मिलने लगेंगे.

ये भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगी गर्मी, कई जिलों में पारा 40℃ के पार, लू को लेकर IMD ने दी चेतावनी

Farming tips in bad weather: खराब मौसम में अपनी फसलों को कैसे बचाएं, काम आएंगी ये 5 जरूरी टिप्स

 

POST A COMMENT