Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड में बारिश के कारण गेहूं की फसल (Wheat Crop) का काफी नुकसान हुआ है. इस समय किसान गेहूं की कटाई करते है, बारिश के कारण खड़ी फसल बिछ गई है. हालांकि किसान अब इसी फसल की कटाई कर रहे है. पिछले कुछ दिनों से देश के अनेक राज्यों में बेमौसम बारिश हुई है. जिसके कारण लाखों हेक्टर फसल खराब हुई है. हापुड के एक स्थानीय किसान (Farmers) का कहना है, "फिलहाल, फसलों को लगभग 25% नुकसान हुआ है और अभी भी बारिश हो रही है. जानवरों को चारा भी नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को मुआवजे के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि मौसम अभी भी उपयुक्त नहीं है."
बता दें कि तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं बेमौसम बारिश से गेहूं, सरसों, आलू सहित कई अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. किसानों का कहना है कि, इस बारिश और तेज हवा के कारण खेतों में खड़े गेहूं के पौधे खेतों में गिर गए हैं. बारिश के कारण खेतों में पानी जमा होने से गेहूं के दाने सड़ रहे हैं. पिछले साल गेहूं के बेहतर दाम मिलने से किसानों ने अधिक रकबे में गेहूं की खेती की थी.
किसानों ने बताया कि जिस तरह से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है उसका शासन के द्वारा जो मूल्य दिया जाता है उससे भरपाई बड़ा मुश्किल होता है. हालांकि, उम्मीद है कि सरकार नुकसान का सही आकलन कर किसानों की स्थिति को समझते हुए राहत पहुंचाएगी. क्योंकि कई ऐसे किसान हैं जो क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेकर अपनी फसल उगाते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today