तेलंगाना सरकार ने इस खरीफ सीजन में 91.28 लाख टन धान खरीदने का फैसला किया है. राज्य के सिविल सप्लाई और इरीगेशन मिनिस्टर एन. उत्तम कुमार रेड्डी की तरफ से बताया गया है कि सरकार चालू खरीफ सीजन में उत्पादित करीब 91.28 लाख टन धान की खरीद करने की योजना बना रही है. इसके अक्टूबर के पहले हफ्ते से बाजार में आने की उम्मीद है. इसके लिए एक क्रमबद्ध तरीके से 7139 खरीद केंद्र भी खोले जाएंगे. माना जा रहा है कि इससे राज्य के धान के किसानों को काफी फायदा होगा.
अखबार द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार मंत्री रेड्डी ने कई अधिकारियों जिनमें कलेक्टरों, जिले के सप्लाई ऑफिसर्स से लेकर विपणन और भंडारण विभागों के राज्य स्तरीय अधिकारी भी शामिल थे, उनके साथ पिछले दिनों एक मीटिंग की है. इस मीटिंग में 2024-25 खरीफ सीजन के लिए धान की खरीद के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार वादे के मुताबिक खरीद केंद्रों पर निपटाए गए अच्छी किस्म के धान पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी देगी.
इस मौसम में धान की खेती की स्थिति के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि प्रमुख अनाज की फसल करीब 60.39 लाख एकड़ में उगाई गई है. साथ ही अनुमानित उत्पादन लगभग 146.28 लाख टन (1.46 करोड़ टन से अधिक) था. लगभग 36.81 लाख एकड़ में धान की बढ़िया किस्में उगाई गईं और उत्पादन करीब 88.09 लाख टन होने की उम्मीद है. इसी तरह, धान की सामान्य किस्म की खेती 23.58 लाख एकड़ में की गई, जिससे करीब 58.18 लाख टन उत्पादन होने का अनुमान है.
नागरिक आपूर्ति निगम प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (4,496), आईकेपी के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों (2,102) और बाकी एजेंसियों (541) की मदद से 7,139 खरीद केंद्र खोलने की योजना बना रहा है. उत्तम कुमार रेड्डी के अनुसार खरीफ धान की कटाई अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू होगी और अगले जनवरी के अंत तक जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि नलगोंडा और मेडक जिलों में धान की आवक अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी.
रेड्डी के अनुसार सरकार ने खरीद केंद्रों पर खरीदे गए 40 लाख टन धान को स्टोर करने की व्यवस्था की है. उन्होंने अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से धान न खरीदने के लिए चेतावनी भी दी. राशन कार्डधारकों को जनवरी से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये अच्छी किस्म का चावल दिया जाएगा. इससे राज्य के करीब 3 करोड़ राशन कार्डधारक आबादी को फायदा मिलेगा. हर शख्स को प्रतिमाह 6 किलो चावल मिलेगा.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today