सवाई माधोपुर जिले में बारिश की कमी के चलते अन्नदाताओं पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. बारिश की कमी से जिले भर में खेतों में लहलाती किसानों की फसलें अब सूखने की कगार पर है. बारिश की कमी और तेज धूप के कारण फसलों की पत्तियां झुलसने लगी है. अगस्त का पुरा महीना सूखा बीत गया और अब सितंबर माह के चार दिन गुजर गए लेकिन दूर-दूर तक बारिश के कोई आसार नजर नहीं आने से किसान चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि जिले में अब तक बेहद कम बारिश हुई है. ऐसे में खेतों में खड़ी बाजरा ,तिल ,उड़द ,मूंग ,मक्का और मूंगफली कि फसलें खराब होने लगी है. तिल और बाजरे की फसल में कीड़े लगने लगे हैं साथ ही पत्तियां भी झुलसने लगी है.
किसानों ने बताया कि इस साल मॉनसून से पहले बिपरजोय और प्री-मानसून की बारिश का दौर चला. इसके बाद समय पर मॉनसून की बारिश हो जाने से किसानों ने खरीफ की बुवाई कर दी. समय से पहले बारिश हो जाने से बुवाई कार्य भी पहले हो गया.
जुलाई महीने तक फसलों को पर्याप्त पानी मिलाने से बाजरे व तिल की फसलें बढ़ने लगी और फसल लाहलाने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर थी. लेकिन अगस्त महा लगते ही बारिश का दौर थम गया. अगस्त माह के दूसरे पखवाड़े से फसल लगातार बारिश का इंतजार कर रही है. लेकिन पूरा अगस्त माह सूखा निकल गया और अब सितंबर माह भी सुखा निकल रहा है. ऐसे में खेतों में खड़ी बाजार, तिल सहित सभी फसलें सूखने के कगार पर है और फसलों में कीड़े लगने भी शुरू हो गए हैं. वहीं फसलों की पत्तियां भी झुलसने लगी है. बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Updates: यूपी में आज से लोगों को मिलेगी उमस और गर्मी से राहत, कई इलाकों में बारिश का अलर्ट
किसानों ने बताया कि बाजरे की फसल में बालियों में दाने निकल आए हैं. लेकिन बारिश नहीं होने के कारण बालियां नहीं पक पा रही हैं. फसल पीली पड़कर सूखने लगी है. किसान ट्यूबवेल और कुओं के जरिए फसलों को पानी मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बिजली कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है. पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं होने से किसान अपनी फसलों को पानी भी नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में इस साल बारिश की कमी ने अन्नदाताओं के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं और अन्नदाताओं की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, मौसम की बात करें तो देश में एक बार फिर से मॉनसून लौट आया है. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश हो सकती है. (सवाई माधोपुर से सुनील जोशी की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today