गुलाब के फूल गर्मियों में अच्छे से खिलते हैं, लेकिन कई लोगों के बगीचों या गमलों में गुलाब गर्मियों में नहीं खिल पाता हैं. अगर गर्मी के मौसम में गुलाब के पौधे में सही खाद और उर्वरक का इस्तेमाल किया जाए तो आपके गुलाब में अच्छे फूल आएंगे. इतना ही नहीं फूल का आकार भी बड़ा होगा. अगर आप इनडोर गार्डनिंग के शौकीन हैं और अपने बगीचे में रंग-बिरंगे और खुशबूदार गुलाब उगाना चाहते हैं तो इन आसान टिप्स की मदद से अच्छे गुलाब उगा सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप गुलाब के पौधों में सही उर्वरक का इस्तेमाल करें. आइये जानते हैं कि गुलाब के पौधों के लिए कौन सा उर्वरक सही है.
अगर गर्मी के मौसम में आपके घर के गमलों या बगीचों में लगे गुलाब के पौधे खराब हो जाते हैं या अच्छे से नहीं खिलते हैं और आप जानना चाहते हैं कि गर्मियों में गुलाब के पौधों में कौन सा उर्वरक मिलाना चाहिए, जिससे गुलाबों का विकास अधिक हो सके.
गुलाब के पौधों के विकास के लिए फिश इमल्शन का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है. यह 100% जैविक खाद है, जिसका उपयोग आप गर्मियों में गुलाब के पौधे में फूल लाने के लिए कर सकते हैं. जैविक खाद मछली इमल्शन मछली के तेल के प्रसंस्करण के माध्यम से बनाया जाता है. फिश इमल्शन फर्टिलाइजर में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, आयरन आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिससे पौधे में फंगस और हानिकारक कीड़े नहीं लगते हैं. इस प्रकार फिश इमल्शन जैविक खाद गुलाब के पौधों में कीटनाशक का भी काम करता है. फिश इमल्शन के प्रयोग से गुलाब के फूलों का आकार बढ़ जाता है. यह उर्वरक पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा मछली इमल्शन जैविक उर्वरक बीज अंकुरण में भी सहायक होता है.
ये भी पढ़ें: गुस्से को कम करने में मदद कर सकती है गुलाब से बनी यह मिठाई, जानिए इसे कैसे बनाते हैं
फिश इमल्शन जैविक खाद को गुलाब के पौधों की जड़ों में सुबह के समय गर्मी के मौसम में दो महीने में एक बार और सर्दियों के मौसम में महीने में दो बार लगाया जा सकता है. इसका उपयोग 5 मिली फिश इमल्शन फर्टिलाइजर को एक लीटर पानी में अच्छी तरह मिलाकर गुलाब के पौधों की जड़ों में डालना चाहिए.
गर्मी के मौसम में गुलाब के पौधों में अच्छे फूल आने के लिए हड्डी का पाउडर एक अच्छा जैविक उर्वरक है, जो जानवरों की हड्डियों को भाप देकर और फिर उन्हें पीसकर पाउडर के रूप में बनाया जाता है. इसमें फॉस्फोरस भारी मात्रा में पाया जाता है और नाइट्रोजन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. फॉस्फोरस न केवल गुलाब के पौधे की जड़ों को मजबूत करता है बल्कि फूल आने में भी मदद करता है और नाइट्रोजन पौधे की हरियाली को बढ़ाता है.
ये भी पढ़ें: गुलाब की खेती लगातार 10 साल तक दे सकती है मुनाफा, इन प्रोडक्ट से होगी बंपर कमाई
गर्मी के मौसम में गुलाब के पौधों की जड़ों में अस्थि चूर्ण जैविक उर्वरक को महीने में एक बार सुबह के समय लगाया जा सकता है. गुलाब के पौधे की मिट्टी में अस्थि चूर्ण खाद मिलाने से पहले मिट्टी की गुड़ाई करनी चाहिए और फिर एक से दो मुट्ठी अस्थि चूर्ण खाद को पौधे की जड़ों में डालकर अच्छी तरह मिट्टी में मिला देना चाहिए, इसके बाद इसे मिट्टी में मिला देना चाहिए. पानी डालना चाहिए. ध्यान रखें कि अस्थि चूर्ण मिट्टी के ऊपर नहीं रहना चाहिए.
जैविक खाद सरसों की खली में पोटेशियम, जिंक, सल्फर, फास्फोरस, मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो गुलाब के पौधे को गर्मियों में रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं और गुलाब के फूलों के अधिक उत्पादन को प्रोत्साहित करते हैं. सरसों के बीजों से तेल निकालने के बाद उन बीजों से सरसों की खली की खाद बनाई जाती है. इस खाद को पौधों को सुबह के समय देना अच्छा रहता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today