पश्चिम बंगाल में जल्द ही लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी. अब उन्हें आलू खरीदने के लिए मोटी रकम नहीं खर्च करनी पड़ेगी, क्योंकि पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन (डब्ल्यूबीसीएसए ) ने खुदरा बाजार में बढ़ती कीमतों के बीच राज्य सरकार को 26 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आलू की आपूर्ति करने की पेशकश की है. अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में, आकार के आधार पर खुदरा बाजार में आलू 37-40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है. डब्ल्यूबीसीएसए की हुगली इकाई के अधिकारी ने कहा कि हमने राज्य सरकार को 35 मिमी के न्यूनतम आकार के साथ 50 किलोग्राम के पैकेट (26 रुपये प्रति किलोग्राम) में सुफल बांग्ला को आलू की आपूर्ति करने के बारे में एक प्रस्ताव भेजा है. यह कीमत कोल्ड स्टोरेज गेट से बाहर की है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में कोल्ड स्टोरेज में आलू की कीमत 28-29 रुपये प्रति किलोग्राम है. अधिकारी ने कहा कि हम खुद वितरण नहीं कर सकते. हम सरकार के लिए प्रतिदिन लगभग 3 लाख क्विंटल की व्यवस्था कर सकते हैं, जो कोलकाता की दैनिक आवश्यकता का लगभग 30 प्रतिशत है. उनके मुताबिक, मंगलवार को राज्य प्रशासन के साथ एक बैठक हुई, और उन्होंने रुचि दिखाई है. ऐसे भी कोलकाता में अधिकांश आलू हुगली जिले से आते हैं.
ये भी पढ़ें- Goat Farming: बेहतर कमाई का जरिया हैं ये 4 विदेशी नस्ल की बकरियां, देसी गाय से अधिक देती हैं दूध
कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि राज्य द्वारा संचालित सुफल बांग्ला आउटलेट प्रति परिवार 3 किलो आलू और 1 किलो प्याज क्रमशः 29 रुपये और 39 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह से 25 नए सुफल बांग्ला आउटलेट खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के आंकड़ों के बावजूद 45 लाख टन आलू उपलब्ध होने का संकेत मिलता है, लेकिन वास्तविक रूप से यह बहुत छोटे आकार की किस्मों और बर्बादी को ध्यान में रखते हुए 30 प्रतिशत कम है. उन्होंने कहा कि इस साल छोटे आकार के आलू की हिस्सेदारी पिछले साल की तुलना में दोगुनी है. उन्होंने कहा कि कुल राष्ट्रीय उत्पादन में कमी ने भी कीमतों को ऊंचा रखा है.
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में टमाटर की कीमत 100 रुपये किलो हो गई है. इससे लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है. ऐसे में कई परिवारों ने महंगाई की वजह से टमाटर ही खरीदाना छोड़ दिया है.पभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें 93 रुपये प्रति किलो थी. जबकि, इसी दिन टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत 73.76 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले सप्ताह कीमतों में तेज वृद्धि के लिए अत्यधिक गर्मी और उसके बाद अत्यधिक बारिश के कारण सप्लाई प्रभावित होना जिम्मेदार ठहराया था.
ये भी पढ़ें- इस राज्य में धान की जगह दूसरी फसलों की खेती करने पर प्रति हेक्टेयर मिलेंगे 17500 रुपये, किसान जल्द करें
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today