UP News: बारिश-ओलावृष्टि से जौनपुर में एक युवक की मौत, किसानों को हुआ बड़ा नुकसान!

UP News: बारिश-ओलावृष्टि से जौनपुर में एक युवक की मौत, किसानों को हुआ बड़ा नुकसान!

यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि जालौन, हमीरपुर, बांदा, कन्नौज और फतेहपुर में ज्यादा नुकसान होने की सूचना मिली है. कहा सभी बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित जनपद के जिलाधिकारियों से तत्काल सर्वे कराकर रिपोर्ट मांगी गई है.

Advertisement
UP News: बारिश-ओलावृष्टि से जौनपुर में एक युवक की मौत, किसानों को हुआ बड़ा नुकसान! सीएम योगी ने कहा कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बारिश और ओलावृष्टि (Rain and Hailstorm) के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से  राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें. उन्होंने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को  तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए. मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जा संके.

बता दें कि मंगलवार यानी 20 फरवरी को यूपी मेें बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिसकी फसलों को नुकसान पहुंचा. सरसों की तैयार फसल और गेहूं के बड़े पौधे खेतों में गिर गए. सरसों की बालियां तैयार हो चुकी है. खेत में पानी भरने के कारण सरसों की बालियां सड़ जाएगी इससे किसान को काफी नुकसान हुआ है. गेहूं के पौधे भी डेढ़ दो फुट के हो चुके थे. तेज आंधी के कारण पौधे खेतों में बिछ गए. गिरे पौधे अब खड़े नहीं होंगे, ऐसे में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर लोहे की टीन शेड उड़कर गिर गई. कई स्थानों पर बिजली के खंभे और तार टूट कर गिरे. जिससे सैकड़ों गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.

जिला प्रशासन से मांगी सर्वे रिपोर्ट- राहत आयुक्त

यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि जालौन, हमीरपुर, बांदा, कन्नौज और फतेहपुर में ज्यादा नुकसान होने की सूचना मिली है. कहा सभी बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित जनपद के जिलाधिकारियों से तत्काल सर्वे कराकर रिपोर्ट मांगी गई है, जिससे मुआवजे की प्रक्रिया को जल्दी आगे बढ़ाया जा सकें. इसके अलावा निम्न जनपदों में कल शाम से आंधी, तूफान, बारिश, आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि होने का अलर्ट प्राप्त हुआ था, जिसके सम्बन्ध में जनपदों से बातचीत की गयी.

जौनपुर में एक किसान की मौत, फतेहपुर में 167 भेड़ों पर गिरी बिजली

1-जनपद-एटा, सीतापुर, आजमगढ़, औरैया, फरुर्खाबाद, इटावा, अमेठी, प्रतापगढ़, अयोध्या, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कासगंज, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, कौशाम्बी, मऊ, संतकबीरनगर, बहराइच इन जनपदों में हल्की बारिश हुई है।

2- जनपद-जालौन, मथुरा, कन्नौज, फतेहपुर, हरदोई, हमीरपुर, बांदा, कानपुर नगर की बिल्हौर तहसील में, कानपुर देहात की रसूलाबाद तहसील में ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है. फसलक्षति का आकलन लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक से कराया जा रहा है.

3-जनपद जौनपुर में आंधी व बारिश के कारण मड़हे में दबकर एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है.

4- जनपद फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 167 भेड़ों की मौत की सूचना प्राप्त हुयी है. सम्बन्धित जिले से अभी उक्त प्रकरण आख्या प्राप्त नहीं हुई है.

महोबा में किसानों की फसल खराब

महोबा जिले में बीते बुधवार की शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि से महोबकंठ क्षेत्र के करीब दस गांवों की फसलें बर्बाद हो गईं. खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जहां बिछ गईं. वहीं बारिश से चना और मटर की फसल प्रभावित हुई है. जिससे किसान अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहे हैं.

 

POST A COMMENT