scorecardresearch
Onion Price: दस द‍िन की लगातार बंदी के बाद खुल गईं नास‍िक की मंड‍ियां, जान‍िए क‍ितना है प्याज का दाम? 

Onion Price: दस द‍िन की लगातार बंदी के बाद खुल गईं नास‍िक की मंड‍ियां, जान‍िए क‍ितना है प्याज का दाम? 

एश‍िया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में अब प्याज का औसत दाम 4000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रह गया है. हालांक‍ि अब भी जुलाई-अगस्त के मुकाबले रेट काफी अच्छा है, लेक‍िन अक्टूबर से तुलना की जाए तो यह कम हो गया है. क‍िसान इससे गुस्से में हैं.   

advertisement
आज से खुल गई नासिक की प्याज मंड‍ियां आज से खुल गई नासिक की प्याज मंड‍ियां

द‍िवाली के चलते नासिक की अध‍िकांश प्याज मंड‍ियां लगातार दस द‍िन तक बंद रहने के बाद अब खोल दी गई हैं. अब प्याज की नीलामी होने लगी है लेक‍िन, दाम पहले जैसा नहीं रह गया है. द‍िवाली से पहले जो प्याज 5000 से 6000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक पहुंच गया था उसके दाम में हजार रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल की ग‍िरावट आ गई है. एश‍िया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में अब प्याज का औसत दाम 4000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रह गया है. हालांक‍ि अब भी जुलाई-अगस्त के मुकाबले रेट काफी अच्छा है, लेक‍िन अक्टूबर से तुलना की जाए तो यह कम हो गया है. लगातार दस द‍िन की बंदी के बाद मंड‍ियां खुली हैं तो जाह‍िर सी बात क‍ि आवक बढ़ी है और उससे दाम पहले के मुकाबले थोड़ा कम है. 

महाराष्ट्र कांदा उत्पादक संगठन के अध्यक्ष भारत द‍िघोले का कहना है क‍ि जब दाम बहुत कम हो जाता है तब सरकार हमें मदद करने नहीं आती, लेक‍िन जब दाम थोड़े द‍िन के ल‍िए बढ़ने लगता है तब सरकार उसे रोकने की कोश‍िश में जुट जाती है. सरकार ने दाम बढ़ते ही प्याज पर 40 प्रत‍िशत न‍िर्यात शुल्क लगा द‍िया. उसके बाद नफेड और एनसीसीएफ से सस्ता प्याज ब‍िकवाया गया. उसके बाद पहले व्यापार‍ियों ने हड़ताल की और फ‍िर अब लगातार दस द‍िन की मंडी बंदी से क‍िसानों का काफी नुकसान हो गया. 

ये भी पढ़ें: Onion Prices: खरीफ फसल की आवक में देरी, महाराष्ट्र में बढ़ी प्याज की थोक कीमत

क्यों बंद की गई थीं मंड‍ियां 

दिवाली के पहले से ही मंडियों को व्यापारियों के कहने पर उसके मैनेजमेंट ने बंद कर दिया था. दिघोले का कहना है कि जब किसानों को प्याज बेचकर पैसा चाहिए था तब व्यापारियों ने मंडी बंद करा दी. इससे किसानों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ. किसानों को अपनी सोयाबीन जैसी फसलें कम दाम पर बेचकर त्यौहार के लिए पैसे का इंतजाम करना पड़ा. नासिक की प्याज़ मंडियां 9 नवंबर से 19 नवंबर तक बंद थीं. जबक‍ि यह न‍ियम है क‍ि लगातार तीन द‍िन से अध‍िक समय तक मंड‍ियां बंद नहीं रखी जा सकतीं. क्योंक‍ि इससे क‍िसानों का नुकसान होता है. 

दाम घट गया, क‍िसानों को हुआ नुकसान  

महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक है, जहां देश का 43 परसेंट प्याज पैदा होता है. जबकि महाराष्ट्र के अंदर नासिक सबसे बड़ा प्याज उत्पादन करने वाला जिला है. नासिक प्याज की खेती के लिए ही मशहूर है. यहां कम से कम 20 बड़ी प्याज की मंडियां हैं. यह सभी बंद थीं. अब देखते हैं क‍ि आख‍िर इतने द‍िन तक की मंडी बंदी के बाद महाराष्ट्र में प्याज का दाम क‍ितना है. 

क‍िस मंडी में क‍ितना है दाम 

  • लासलगांव मंडी में 20 नवंबर को न्यूनतम दाम 2011, अध‍िकतम 4545 और औसत दाम 4000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • लासलगांव-न‍िफाड़ में 20 नवंबर को न्यूनतम दाम 3120 और अध‍िकतम दाम 3960 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल था. 
  • लासलगांव-व‍िंचूर में न्यूनतम दाम 2000, अध‍िकतम दाम 4401 और औसत दाम 4100 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • नागपुर में  न्यूनतम दाम 3500, अध‍िकतम दाम 4500 और औसत दाम 4250 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 86 लाख क‍िसानों को द‍िया द‍िवाली का तोहफा, खाते में पहुंचे 1720 करोड़ रुपये