हरियाणा और असम में शुरू हुई सरसों की खरीद, इन राज्यों में जानें खरीदी का आंकड़ा

हरियाणा और असम में शुरू हुई सरसों की खरीद, इन राज्यों में जानें खरीदी का आंकड़ा

कृषि मंत्रालय ने अब तक देश के विभिन्न राज्यों से सरसों की खरीद को मंजूरी दी है. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, असम और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. मंत्रालय ने चालू रबी सीजन में इन राज्यों से कुल 15 लाख टन सरसों की खरीद को मंजूरी दी है.

Advertisement
हरियाणा और असम में शुरू हुई सरसों की खरीद, इन राज्यों में जानें खरीदी का आंकड़ासरसों खरीद को मिली मंजूरी

केंद्र सरकार ने चालू रबी मार्केटिंग सत्र में हरियाणा और असम जैसे राज्यों में सरसों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) के अनुसार, 20 मार्च तक इन दोनों राज्यों से कुल 864 टन से अधिक सरसों की खरीद की जा चुकी है. यह कदम किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरसों की बिक्री का अवसर देता है, जिससे उनकी आय में वृद्धि होने की उम्मीद है.

सरसों की खरीद के लिए मंजूरी

कृषि मंत्रालय ने अब तक देश के अलग-अलग राज्यों से सरसों की खरीद को मंजूरी दी है. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, असम और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. मंत्रालय ने चालू रबी सीजन में इन राज्यों से कुल 15 लाख टन सरसों की खरीद को मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें: यूपी में अब चलेगी 30KM की रफ्तार से लू, भीषण गर्मी से बढ़ेगी मुश्किलें, जानें IMD की भविष्यवाणी

सरसों की खरीद का आंकड़ा

  • मध्य प्रदेश: इस राज्य में सरसों की 4.9 लाख टन से अधिक मात्रा की खरीद को मंजूरी दी गई है.
  • उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में 4.79 लाख टन से अधिक सरसों की खरीद की योजना बनाई गई है.
  • हरियाणा: हरियाणा में 3.36 लाख टन से अधिक सरसों की खरीद की जाएगी.
  • गुजरात: गुजरात में 1.29 लाख टन सरसों की खरीद की मंजूरी मिली है.
  • छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में 3,050 लाख टन सरसों की खरीद की जाएगी.
  • असम: असम में 62,744 टन सरसों की खरीद का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Potato Mandi Price Today: 24 March 2025 आलू का मंडी भाव, जानें आलू का ताजा रेट

राजस्थान में सरसों की कीमत

राजस्थान में सोमवार को सरसों के मॉडल भाव 5,200 से 5,350 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहे. यह मूल्य किसानों के लिए बेहतर होने की संभावना जताता है, जो उन्हें अच्छा लाभ दिला सकता है.

सरसों उत्पादन का अनुमान

2024-25 के लिए रेपसीड (सरसों) का उत्पादन 128.73 लाख टन रहने का अनुमान है. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल के 132.59 लाख टन के मुकाबले करीब 3 फीसदी कम है. बावजूद इसके, सरकार ने किसानों के लिए एमएसपी पर सरसों की खरीद का बंदोबस्त किया है, ताकि वे आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें.

तेलंगाना में सूरजमुखी की खरीद

कृषि मंत्रालय ने तेलंगाना राज्य में सूरजमुखी की खरीद को भी मंजूरी दी है. यहां 7280 रुपये के एमएसपी पर 1,972 टन सूरजमुखी की खरीद की जाएगी. 21 मार्च तक तेलंगाना से लगभग 1,033 टन सूरजमुखी खरीदी जा चुकी है.

POST A COMMENT