हरियाणा में खरीफ धान खरीद 2.79 लाख टन पार, हिसार एयरपोर्ट पर बनेगा वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर

हरियाणा में खरीफ धान खरीद 2.79 लाख टन पार, हिसार एयरपोर्ट पर बनेगा वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर

हरियाणा में अब तक 28,599 किसानों से खरीदा गया धान, कुरुक्षेत्र जिला खरीद में सबसे आगे. हिसार एयरपोर्ट पर कोल्ड स्टोरेज और एयर कार्गो सुविधाएं विकसित कर बागवानी उत्पादों के निर्यात को मिलेगी रफ्तार.

Advertisement
हरियाणा में खरीफ धान खरीद 2.79 लाख टन पार, हिसार एयरपोर्ट पर बनेगा वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चरहरियाणा में धान की खरीद जारी

खरीफ खरीद सीजन-2025 के दौरान हरियाणा की मंडियों से  279502.86 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. इसमें से 48838.72 मीट्रिक टन धान का उठान भी मंडियों/खरीद केंद्रों से हो चुका है. हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक राज्य भर के लगभग 28599 किसान भाइयों से धान की खरीद की गई है. यह सभी किसान 'मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल' पर पंजीकृत हैं.

हरियाणा की अलग-अलग मंडियों में इस बार अब तक कुल 408182.41 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है. खरीफ खरीद सीजन-2025 के दौरान 22 सितंबर से अब तक धान की सबसे अधिक खरीद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से की गई है. 

169427.82 मीट्रिक टन धान की खरीद

विभाग ने अब तक 169427.82 मीट्रिक टन धान की खरीद की है. वहीं हैफेड ने अब तक 82785.87 मीट्रिक धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा 27289.18 मीट्रिक धान की खरीद की गई है. 

हरियाणा राज्य में केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान खरीद 22 सितंबर 2025 से शुरू हुई है. हरियाणा में अगर जिलेवार धान की बात करें तो अब तक धान की सबसे अधिक खरीद कुरुक्षेत्र जिले में हुई है. 

कुरुक्षेत्र जिले में अब तक 140592.56 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है और अब तक 113085.78 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई. जिले की मंडियों में कुल 10298 पोर्टल पंजीकृत किसानों से 113085.78 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है. जिले की मंडियों से अब तक 41210.06 मीट्रिक टन धान का उठान भी हो चुका है.   

हरियाणा की मंडियों/खरीद केंद्रों में धान की खरीद खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा की जा रही है.

हिसार एयरपोर्ट पर बनेगा वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर 

हरियाणा सरकार की ओर से महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार पर अत्याधुनिक वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा. इसका उद्देश्य किसानों की बागवानी फसलों की क्वालिटी और ताजगी को नियंत्रित तापमान पर संरक्षित रखते हुए उनके भंडारण और परिवहन की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करना है ताकि निर्यात को बढ़ावा देकर किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जा सके. 

इसके तहत हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन द्वारा एयरपोर्ट परिसर में कोल्ड स्टोरेज एयर कार्गो सेवाएं स्थापित की जाएगी. इन सुविधाओं से किसानों के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संरक्षित और निर्यात किए जा सकेंगे, जिससे हरियाणा बागवानी उत्पादन के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में अपनी स्थिति और मजबूत करेगा. 

यह जानकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन और नागरिक उड्डयन विभाग की बैठक में दी गई. बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

POST A COMMENT