
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में किसान नोएडा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक पंकज सिंह के कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे. किसानों केा रोकने के लिए बड़ी संख्या में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान किसानों को रोकने के लिए बैरियर भी लगाए गए थे. वहीं पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के दौरान किसानों और पुलिस में झड़प और धक्का-मुक्की हो गई. जिस वजह से काफी देर तक हंगामा होता रहा.
दरअसल, भारतीय किसान परिषद के लोग नोएडा के विधायक पंकज सिंह के सेक्टर-26 में कार्यालय का घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस की ओर से लगाई गई बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. प्रदर्शनकारी किसान तीन प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसमें आबादी की जमीन का मामला जोर-शोर से उठाया जा रहा है.इस दौ रान भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर पहलवान के नेतृत्व में भारी संख्या में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों ने प्राधिकरण के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुईं. जहां बड़ी संख्या में महिला प्रदर्शनकारियों को देखते हुए नोएडा पुलिस की ओर से महिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
जानकारी के मुताबिक, हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों का आरोप है कि लंबे समय तक प्रदर्शन के बाद न तो कोई प्राधिकरण अधिकारी और न ही कोई जनप्रतिनिधि उनसे मिलने के लिए आया. मौके पर किसानों ने एक ज्ञापन नोएडा के विधायक पंकज सिंह को दिया, और जल्द किसानों की मांगों को पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जो सही होगा उसको कोई नहीं रोक सकता. पंकज सिंह ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा. भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि किसानों ने विधायक पंकज सिंह के सामने पिछले काफी लम्बे समय से लंबित पड़ी मांगों को रखा है. विधायक पंकज सिंह ने समस्याओं के निस्तारण के लिए 15 दिन का समय मांगा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today