बेबी कॉर्न पर बवाल: ICAR के दो विभागों में टकराव, किसान बोले- हमें चाहिए बस मदद

बेबी कॉर्न पर बवाल: ICAR के दो विभागों में टकराव, किसान बोले- हमें चाहिए बस मदद

बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न को लेकर ICAR में खींचतान तेज- क्या ये फसलें बागवानी के अंतर्गत आएंगी या कृषि विभाग के? जानिए किसान की मांग, सरकारी योजनाओं और रिसर्च विवाद की पूरी कहानी.

Advertisement
बेबी कॉर्न पर बवाल: ICAR के दो विभागों में टकराव, किसान बोले- हमें चाहिए बस मददबेबी कॉर्न पर हुआ बवाल

हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) में एक नई बहस छिड़ गई है. यह विवाद इस बात को लेकर है कि बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न को कृषि (एग्रीकल्चर) फसल माना जाए या बागवानी (हॉर्टिकल्चर) फसल. हरियाणा के एक किसान की मांग से शुरू हुई यह बहस अब ICAR के दो बड़े विभागों- फसल विभाग और बागवानी विभाग- के बीच एक तरह की खींचतान बन गई है.

किसान की मांग से शुरू हुआ मामला

हरियाणा के किसान कंवल सिंह चौहान ने कृषि मंत्री को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया कि बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न को मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर (MIDH) के तहत लाया जाए. यह योजना किसानों को वित्तीय सहायता देती है और बागवानी फसलों को बढ़ावा देती है. मंत्री ने यह मामला ICAR को भेजा, जिसके बाद इसपर बहस शुरू हो गई.

बागवानी विभाग का पक्ष

  • ICAR का बागवानी विभाग मानता है कि बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न को बागवानी फसल माना जाना चाहिए क्योंकि:
  • ये फसलें सब्जियों की तरह इस्तेमाल होती हैं- जैसे कि सूप, सलाद और चायनीज़ डिशेज़ में.
  • वाराणसी के भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में इन पर पहले से रिसर्च चल रही है.
  • वैश्विक बाजार में इनकी मांग लगातार बढ़ रही है- 2030 तक बाजार $2.3 बिलियन तक पहुंच सकता है.

फसल विभाग का तर्क

वहीं, फसल विभाग (क्रॉप्स डिविजन) का कहना है कि बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न असल में मक्का (मकई) की ही किस्में हैं, इसलिए इन पर रिसर्च का जिम्मा भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (IIMR), लुधियाना को ही मिलना चाहिए.

हरियाणा हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी की मांग

हरियाणा के महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय (MHU) के कुलपति सुरेश कुमार मल्होत्रा ने ICAR को पत्र लिखकर कहा कि उनके विश्वविद्यालय को स्पेशलिटी कॉर्न ट्रायल के लिए शामिल किया जाए. IIMR के निदेशक ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया, खासकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ती मांग को देखते हुए.

किसान को क्या फायदा होगा?

एक पूर्व ICAR अधिकारी ने सही सवाल उठाया- "किसान को इससे फर्क नहीं पड़ता कि रिसर्च कौन कर रहा है. उन्हें बस यह चाहिए कि फसल को MIDH योजना में शामिल किया जाए और उन्हें आर्थिक मदद मिले." यही असली मुद्दा है- किसान को सीधी सहायता और तकनीकी मदद कैसे मिले.

समाधान की जरूरत

यह जरूरी है कि ICAR अपने आंतरिक मतभेदों को दूर करे और किसानों के हित में फैसला ले. बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न आज की बदलती कृषि जरूरतों के अनुसार बेहद उपयोगी फसलें हैं. इन्हें उचित योजना, सहयोग और समर्थन की जरूरत है ताकि भारत में इनकी खेती और बाजार दोनों मजबूत हो सके.

ये भी पढ़ें: 

Male Breeder Goat: ज्यादा दूध-मीट वाले बकरे-बकरियां चाहिए तो ऐसा होना चाहिए ब्रीडर बकरा 
मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया तेज, कई राज्‍यों में बारिश से गिरा तापमान, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट

POST A COMMENT