
राजस्थान में पंजाब सीमा से सटे हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के किसान परेशान हैं. क्योंकि नरमा की फसल गुलाबी सुंडी से बर्बाद हो गई है. अनुमान है कि अकेले हनुमानगढ़ में करीब 225 करोड़ रुपये की फसलें खराब हो गई हैं. श्रीगंगानगर में भी यही हालात हैं. हनुमानगढ़ में 2.06 लाख हेक्टेयर में बीटी कॉटन की बुवाई हुई थी. वहीं, गंगानगर में भी करीब दो लाख हेक्टेयर में किसानों ने बीटी कॉटन बोया है. किसान संगठनों की मानें तो अगेती फसलों में 25 फीसदी तक नुकसान है. कहीं-कहीं बीटी कॉटन में 80 फीसदी तक नुकसान हुआ है.
वहीं, कृषि विभाग 20-30 प्रतिशत नुकसान की बात कह रहा है. हनुमानगढ़ में सोमवार को किसानों ने गुलाबी सुंडी से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना दिया. यह करीब आठ घंटे तक चला. प्रशासन के साथ हुई बातचीत में तय हुआ कि एक हाइलेवल कमेटी बनाकर नुकसान का आकलन किया जाएगा. किसान तक ने किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रेशम सिंह से बात की. उन्होंने बताया कि इस कमेटी में कृषि विभाग के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक और किसान संगठनों के लोग शामिल होंगे.
किसान संगठनों के अनुसार अगेती बीटी कॉटन में सबसे ज्यादा नुकसान है. मार्च के आखिरी और अप्रैल के शुरूआती हफ्ते में हनुमानगढ़ में करीब 80 हजार हेक्टेयर में बुवाई हुई थी. अभी इसी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
बता दें कि राजस्थान में इस साल 7700 लाख हेक्टेयर कपास बुवाई का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन किसानों ने अच्छी बारिश के चलते 7900 लाख हेक्टेयर में कपास की बुवाई की है, लेकिन बीटी कॉटन में गुलाबी सुंडी से किसानों की सारी उम्मीदें टूट सी गई हैं.
रेशम सिंह ने आगे जोड़ा कि बीटी कॉटन में गुलाबी सुंडी लगने की मुख्य वजह खराब गुणवक्ता का बीज होना है. बीज कंपनियां दावा करती हैं कि बीटी बीजों में किसी तरह का रोग नहीं लगता, लेकिन पहली बार है कि बीटी कॉटन लगाकर किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढे़ं- Rajasthan Mission 2030: ग्राम सभा, पशुपालन, वन विभाग को स्टेक होल्डर्स ने क्या सुझाव दिए?
रेशम बताते हैं कि पहले बीटी कपास के साथ रिफ्यूजी बीज अलग से दिया जाता था. अब मिलाकर दिया जाने लगा है. इससे बीजों की क्वालिटी खराब हुई है. साथ ही रिफ्यूजी बीजों की मात्रा मापने का कोई पैमाना नहीं बना है. इसीलिए हमारी फसलें खराब हो गई हैं. सरकार को बीज कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढे़ं- एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी की 'चोट' से घायल किसानों को खुद फसल बीमा का 'मरहम' लगाएगी सरकार
किसानों ने अपने विरोध-प्रदर्शन के दौरान तीन मुख्य मांगें उठाईं. इनमें पहली मांग बीटी कॉटन बीज में नॉन बीटी बीज मिलाने पर रोक लगानी की मांग थी. साथ ही सरकार से नई जनरेशन के बीज बेचने की परमिशन देने की भी मांग रखी. इसके अलावा किसानों ने बीटी कॉटन से हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी कराने और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग भी किसानों ने रखी. किसानों ने तीसरी मांग रखी कि बीटी बीज की क्वालिटी चैक के बाद ही बीज बेचने की अनुमति मिलनी चाहिए. वहीं, अमानक बीज बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि पिछले दिनों भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी हनुमानगढ़ में परिवर्तन यात्रा के दौरान खेतों का जायजा लिया था. उन्होंने गुलाबी सुंडी से खराब हुई फसल के लिए सरकार से किसानों को मुआवजा देने की भी मांग की थी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today