महाराष्ट्र के बीड जिले में अगले पांच दिन से भारी बारिश हो रही है. इस कारण जिले की नदी उफान पर है जिससे किसानों के खेत अब तलाब बन चुके हैं. खेत भरने से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. बताया जा रहा है कि बीड जिले के वडवणी, परली, माजलगांव, आष्टी और गेवराई में अतिवृष्टी हो गई है. इस वजह से बीड जिलें में कपास और सोयाबीन की फसलों का बड़ा नुकसान हो गया है. किसानों का कहना है कि पांच दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई है. बीड जिले के सभी डैम भर चुके है.
किसान मांग कर रहे हैं कि पानी से हुए नुकसान की मुआवजा दिया जाए. किसानों ने चिंता व्यक्त की है कि बीड के माजलगांव तहसील में गंगामसला गांव है, जहां का मोरेश्वर मंदिर पानी में डूब गया है. हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. गांवों में पानी घुस गया है. बताया जा रहा है कि बीड जिले में माजलगांव डैम 56 प्रतिशत भर गया है. इस डैम से बीड शहर और माजलगांव शहर के पीने के पानी की भी चिंता गहरा रही है. पांच दिनो से हो रही बारिश से बीड जिले के किसान का बहुत भारी नुकसान हो रहा है. एक किसान जगन्नाथ डाके का कहना है कि महाराष्ट्र के बीड जिले के गंगामसला गांव मे अतिवृष्टी हो गई है. खेतों में भारी बारिश के कारण पानी भरा हुआ है. जल भराव के कारण हमारे खेत में जो सोयाबीन है, उसका बड़ा नुकसान हो गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को इस फसल का बीमा मिलना चाहिए और किसानों को सरकार की ओर से मदद मिलना चाहिए.
पालघर जिले में आधी रात से ही लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे पूरे जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलधार बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने जिले में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. एहतियात के तौर पर पालघर जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और महाविद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी है, ताकि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. भारी बारिश के चलते जिले की प्रमुख नदियां सूर्या, वैतरणा और पिंजाल खतरे के निशान के करीब बह रही हैं और कई निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना बढ़ गई है.
(रिपोर्ट: योगेश शाहदेव काशिद)
ये भी पढ़ें-
लाडली बहनों को कब से मिलेंगे 1500 रुपये महीने? सीएम ने बताई तारीख!
केले की खेती छोड़कर यूपी के इस किसान ने शुरू किया मछली पालन, अब 24 तालाबों से कर रहे लाखों का टर्नओवर
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today