
महाराष्ट्र के बीड जिले पिछले कुछ दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. जिले के कई इलाकों में कल शाम बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई. इसकी वजह से कई किसानों को सब्जी और फलों की फसलों को नुकसान हुआ है. वही, अंबाजोगाई तहसील के मगरवाड़ी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से 38 वर्षीय सचिन मधुकर मगर की मौत हो गई, जबकि नांदेड़ में आंधी-तूफान ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी. जिले में केला उत्पादक किसानों काे बड़ा नुकसान हुआ है.
बीड के अंबाजोगाई शहर और आसपास के इलाकों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण दुपहिया वाहन चालक रास्ते में ही फंस गए, क्योंकि अचानक आई बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया. बीती शाम जिले की आष्टी तहसील के करखेल, दोइथान, बेलगांव और चिंचला गांव बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं. दोपहर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से प्याज, आम और अन्य बागों को भारी नुकसान पहुंचा है.
करखेल बुद्रुक सहित अष्टी तालुका में दो घंटे तक बेमौसम बारिश हुई. इस बारिश के दौरान भारी ओलावृष्टि भी हुई, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. दो घंटे की बारिश के कारण कुछ नदियां भी उफान पर आ गईं, जिससे सब्जियों और फलों के बगीचों को नुकसान पहुंचा है.
वहीं, नांदेड़ में शाम पांच बजे के दौरान अचानक तेज हवा-आंधी का असर दिखा. जिले के बाबानगर में आंधी के चलते पेड़ उखड़कर घर के सामने खड़ी एक कार और बाइक पर गिर गया. यह घटना करीब साढ़े पांच बजे घटी. हालांकि, इसमें, कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार और अन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इसके अलावा, तूफान से बिजली के खंभे भी झुक गए. पंद्रह मिनट तक चले आंधी-तूफान से महावितरण विभाग को भी भारी नुकसान हुआ और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. इस बीच, नगर निगम के अग्निशमन विभाग के कर्मचारी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और पेड़ों को हटाया.
नांदेड़ में तूफानी हवाओं से कई गांवों में केले की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है. केले के बाग़ में लगे पेड़ उखड़कर गिर गए. लोहा तहसील में बेत्संगवी, कपिलेश्वर, मोहपुर, सांगवी, गंगाबेट, डग्गांव, पिंपलगांव सहित कई गांवों में केले के पेड़ जमीन पर बिछ गए और बाग उजड़ गए.
किसानों ने कहा कि चौदह से सोलह महीने तक केला पकता है, लेकिन अब पंद्रह दिन में काटने लायक फसल अब तूफान के कारण तबाह हो गई. इससे केला उत्पादक किसानों को बड़ा नुकसान हुआ. इस बीच, नांदेड़ दक्षिण से शिवसेना विधायक आनंद बोंधरकर ने आज निर्वाचन क्षेत्र में हुए नुकसान का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए वे मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों से मिलेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today