महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री अजित पवार ने आज से सोलापुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा शुरू किया. इस दौरान उन्होंने खेतों में जाकर खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया और किसानों से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियां जानी. अजित पवार ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि किसानों को त्वरित राहत दी जाए और किसी तरह की देरी न हो. अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सोलापुर जिले के करमाला तालुका के कोरटी गांव से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण का दौरा शुरू किया. लगातार भारी बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इस बारे में मैंने खेतों में जाकर फसल का जायजा लिया और किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं.”
उन्होंने आगे लिखा, “मैंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रशासन पूरी योजना बनाकर तुरंत आवश्यक कदम उठाए ताकि किसानों तक मदद बिना देरी पहुंचे. हमारी सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है.” सोलापुर और मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. कई इलाकों में फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. ऐसे में राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि हर प्रभावित किसान को मुआवजा और सहायता मिलेगी.
उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी रविवार को कहा था कि बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि राज्य के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन लगातार संपर्क में हैं. साथ ही एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
शिंदे ने कहा, “मराठवाड़ा क्षेत्र में किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इस समय किसानों की मदद करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री और सभी मंत्री खुद हालात का जायजा लेंगे ताकि किसानों तक तुरंत सहायता पहुंच सके. अब तक हर संकट में सरकार ने किसानों के साथ खड़े रहकर मदद की है और इस बार भी दिवाली से पहले नुकसान की भरपाई की जाएगी.”
राज्य सरकार ने भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 1,339 करोड़ रुपये की सहायता पैकेज की घोषणा की है. यह पैकेज जून 2025 से अगस्त 2025 के बीच बारिश से खराब हुई फसलों के लिए तय किया गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक जिन किसानों की फसलें पहले की बारिश में नष्ट हुई थीं, उनके लिए पंचनामा पूरे हो चुके हैं और मुआवजा जारी किया जा रहा है.
हालांकि, वर्तमान में मराठवाड़ा में हुई बारिश से हुए नुकसान का पंचनामा अभी बाकी है. सरकार ने आदेश जारी किया है कि यह सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि हर किसान तक पारदर्शी और तेजी से मदद पहुंचे. सोलापुर और मराठवाड़ा के किसान फिलहाल भारी नुकसान से जूझ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से दिए गए आश्वासन और पैकेज से उन्हें कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. (एएनआई)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today