मध्य प्रदेश का राजगढ़ जिला अब मिनी नागपुर से अपनी पहचान कायम करता जा रहा है. देश के बड़े शहरों जैसे कानपुर, दिल्ली, कोलकत्ता, चेन्नई, मुंबई में राजगढ़ जिले के मीठे और रसीले संतरे सप्लाई किए जा रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में देश में सबसे अधिक स्वादिष्ट संतरा उगाने में राजगढ़ जिले का नाम रोशन हो सकता है.
संतरा उत्पादक किसानों का कहना है कि राजगढ़ जिले की जलवायु और प्रकृति बिल्कुल खास है जिससे यहां के संतरे के लिए दूर-दूर से खरीदार आते हैं. देश के बड़े शहरों में जैसे ही संतरे से भरी गाड़ी पहुंचती है, वहां के व्यापारी हाथों हाथ मंहगे दामों पर संतरा खरीद लेते हैं. इससे बागवानों की अच्छी कमाई हो रही है.
इस समय राजगढ़ जिले में करीब 21 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबे में संतरे का उत्पादन हो रहा है. हालांकि संतरे पर कुछ मौसम की मार पड़ी है, लेकिन स्वाद में तो अभी भी उतनी ही मिठास कायम है. कहा जाता है कि जिसने भी राजगढ़ जिले के संतरे का एक बार स्वाद ले लिया, वह उसे भूल नहीं सकता.
राजगढ़ का संतरा विदेश में तो जाता ही है, इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, कानपुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर में भी अधिक डिमांड है. इसका कारण है कि ये खाने में मीठा रहता है. महाराष्ट्र के एक फल व्यापारी ने कहा, यहां से संतरे की सवा सौ गाड़ी भरकर कानपुर ले गए हैं. वहां 60 किलो किलो संतरा 500 रुपये के रेट से बिकता है.
संतरा व्यापारी विनोद खत्री ने बताया कि राजगढ़ का संतरा गर्मी में ठंड के लिए बहुत अच्छा रहता है. साथ ही गर्मी से बचाव करता है, लू से भी बचाता है. खत्री कहते हैं, राजगढ़ संतरे का गढ़ है जहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और विदेशों में भी सप्लाई की जाती है.
संतरा व्यापारी ताहिर खान ने बताया कि कानपुर के लिए उन्होंने 60-70 गाड़ी संतरा अब तक बेच दिया है. व्यापारी कहते हैं कि राजगढ़ की मिट्टी अच्छी है, इसलिए संतरे का स्वाद भी अच्छा होता है. यहां का संतरा जल्दी खराब नहीं होता. पिछले साल व्यापार कम था जिससे उन्होंने 30 से 35 गाड़ी संतरे की बेची थी. इस साल पैदावार अच्छी हुई है.(रिपोर्ट/पंकज शर्मा)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today