Haryana News: किसानों का आरोप- पैसे लेकर टोकन दे रहा मंडी प्रशासन, व्यापारियों को मिल रही खुली छूट

Haryana News: किसानों का आरोप- पैसे लेकर टोकन दे रहा मंडी प्रशासन, व्यापारियों को मिल रही खुली छूट

'हरियाणा तक' से बातचीत में कई किसानों ने अपना दुखड़ा रोया और बताया कि केवल खानापूर्ति के लिए दो दिन सरसों की बिक्री शुरू की गई है. इस दो दिन में किसान कुछ नहीं कर पाएगा क्योंकि उसे टोकन ही नहीं मिल पा रहा है. किसान कहते हैं कि इस दो दिन की खरीद से किसी किसान को फायदा नहीं होगा.

Advertisement
किसानों का आरोप- पैसे लेकर टोकन दे रहा मंडी प्रशासन, व्यापारियों को मिल रही खुली छूटचरखी दादरी में सरसों बेचने के लिए किसानों की लंबी लाइनें लग रही हैं

हरियाणा की अलग-अलग मंडियों में सरसों की दोबारा खरीद शुरू की गई है. इस बार दो दिनों के लिए सरसों की खरीद हो रही है जिस वजह से मंडियों के बाहर किसानों और ट्रैक्टरों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी में एक मंडी है चरखी दादरी जहां मंडी के बाहर घंटों लाइन लगाकर किसान खड़े हैं ताकि उनकी उपज बिक सके. इन किसानों की एक और बड़ी समस्या है. किसानों ने आरोप लगाया है कि उन्हें सरसों बिक्री के लिए टोकन नहीं दिया जा रहा, लेकिन व्यापारी आसानी से टोकन ले लेते हैं. किसानों ने मंडी प्रशासन पर पैसे देकर टोकन देने का आरोप लगाया है.

'हरियाणा तक' से बातचीत में कई किसानों ने अपना दुखड़ा रोया और बताया कि केवल खानापूर्ति के लिए दो दिन सरसों की बिक्री शुरू की गई है. इस दो दिन में किसान कुछ नहीं कर पाएगा क्योंकि उसे टोकन ही नहीं मिल पा रहा है. किसान कहते हैं कि इस दो दिन की खरीद से किसी किसान को फायदा नहीं होगा. दूसरी ओर, मार्केट कमेटी का कहना है कि दो दिन में जितने भी किसान आएंगे, उन सबकी उपज खरीदी जाएगी. इसके लिए किसानों को गेट पेज देने की बात है. लेकिन किसान इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते.

क्या है किसानों की शिकायत?

किसानों की शिकायत है कि मंडी प्रशासन अगर सही ढंग से टोकन या गेट पास देता तो आज मंडी के बाहर किसानों की इतनी बड़ी लाइन नहीं लगती या ट्रैक्टरों का इतना बड़ा रेला नहीं लगता. किसानों का कहना है कि वे बिक्री के लिए सुबह पांच बजे से लाइन में लगते हैं, लेकिन बहुत फजीहत के बाद उन्हें केवल एक टोकन मिलता है. अगर कोई किसान एक से अधिक ट्रैक्टर लेकर मंडी पहुंच रहा है तो उसे केवल एक ही टोकन मिल रहा है. इससे किसान केवल एक ही ट्रैक्टर की उपज बेच पाएंगे. बाकी ट्रैक्टर उन्हें वापस लेकर लौटना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Rewari News: सरसों बेचने के लिए लगी 5km लंबी लाइन, ट्रैक्टर भरकर पहुंचे किसान

किसानों की शिकायत है कि चरखी दादरी मंडी में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, केवल व्यापारियों के लिए अच्छा इंतजाम है. किसान को टोकन नहीं मिलता या पैसे खर्च कर टोकन लेने पड़ते हैं जबकि व्यापारी आसानी से टोकन लेकर अपनी उपज बेच रहे हैं. किसान सुबह पांच बजे से लाइन में लगते हैं लेकिन दिन ढलने तक टोकन नहीं मिलता. किसानों का कहना है कि जब दो दिन ही बिक्री के लिए समय दिया गया है, तो किसान आखिर अपनी पूरी उपज कहां से बेच पाएंगे.

महेंद्रगढ़ मंडी में सरसों की खरीद शुरू

इससे पहले महेंद्रगढ़ मंडी से भी ऐसी ही खबर आई थी जिसमें बताया गया कि मंडी के बाहर ट्रैक्टरों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. हरियाणा सरकार के फैसले के मुताबिक महेंद्रगढ़ अनाज मंडी में दो दिन के लिए सरसों की खरीद शुरू हो गई है और किसान अपनी सरसों की फसल को अपने साधनों में भरकर मंडी में आ रहे हैं. सरकार ने कहा कि किसानों को सभी तरह की सुविधाएं देने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है. हालांकि किसान इस बात को नकार रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: सवा आठ लाख क‍िसानों ने एमएसपी पर बेचा चना, खाते में पहुंचेंगे 9694 करोड़ रुपये 

महेंद्रगढ़ मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि जो भी किसान अपनी सरसों की फसल लेकर मंडी में आ रहा है उसे गेट पास देकर टोकन दिया जा रहा है और उसकी सरसों खरीदी जा रही है. किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो उसके लिए एक ही जगह दो ऑपरेटर लगाकर टोकन दिए जा रहे हैं. हालांकि चरखी दादरी के किसान इस व्यवस्था को नकार रहे हैं और उनकी शिकायत है कि मंडी में किसी तरह की व्यवस्था नहीं है.

POST A COMMENT