Budget 2024: सरकार ने कृषि क्षेत्र का बजट बढ़ाकर 1.46 लाख करोड़ किया, ग्रामीण क्षेत्र पर 2.65 लाख करोड़ खर्च होंगे

Budget 2024: सरकार ने कृषि क्षेत्र का बजट बढ़ाकर 1.46 लाख करोड़ किया, ग्रामीण क्षेत्र पर 2.65 लाख करोड़ खर्च होंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी 2024 को सुबह संसद में अंतरिम बजट पेश कर दिया है. अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार ने अनुमानित खर्च के लिए कुल 47.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. इसमें से कृषि क्षेत्र के लिए सरकार ने 1.45 लाख करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पेश किया है. जो बीते वित्त वर्ष में पेश किए गए बजट से 20 हजार करोड़ अधिक है.

Advertisement
Budget 2024: सरकार ने कृषि क्षेत्र का बजट बढ़ाकर 1.46 लाख करोड़ किया, ग्रामीण क्षेत्र पर 2.65 लाख करोड़ खर्च होंगेकृषि क्षेत्र के लिए बजट बढ़कर 1.45 लाख करोड़ रुपये हुआ.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी 2024 को सुबह संसद में अंतरिम बजट पेश कर दिया है. अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार ने अनुमानित खर्च के लिए कुल 47.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. इसमें से सर्वाधिक अनुमानित बजट 5.44 लाख करोड़ रुपये परिवहन सेक्टर के लिए तय किए गए हैं. दूसरे नंबर पर रक्षा क्षेत्र को सर्वाधिक 4.54 लाख करोड़ रुपये का अनुमानित बजट मिला है. जबकि, कृषि क्षेत्र के लिए सरकार ने 1.46 लाख करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च बजट पेश किया है. जो बीते वित्त वर्ष में पेश किए गए बजट से 20 हजार करोड़ अधिक है. विभिन्न विभागों की स्कीम्स पर दी जाने वाली सब्सिडी योजनाओं के लिए 3.81 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है. 

सबसे ज्यादा बजट परिवहन सेक्टर को मिला 

केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में कई विभागों और मंत्रालयों की योजनाओं का पैसा बढ़ाने की घोषणा की है. सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल 47.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. कुल अनुमानित बजट राशि में से सबसे ज्यादा रकम 5.44 लाख करोड़ रुपये परिवहन सेक्टर में खर्च किए जाने का है. सबसे ज्यादा बजट रक्षा क्षेत्र के लिए  4.54 लाख करोड़ रुपये तय किया है. इसके बाद सब्सिडी के लिए 3.81 लाख करोड़ रुपये खर्च की योजना बनाई है. 

कृषि क्षेत्र के लिए सरकार ने पिटारा खोला 

वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. यह रकम बीते वित्त वर्ष यानी 2023-24 के लिए एग्रीकल्चर सेक्टर को दी गई 1.25 लाख करोड़ रुपये से 20 हजार करोड़ रुपये अधिक है. इस रकम को सरकार पीएम किसान निधि, फसल बीमा योजना समेत कृषि क्षेत्र की अन्य योजनाओं पर खर्च किया जाएगा. किसान तक ने बजट से पहले अपने अनुमानों में 1.50 लाख करोड़ बजट की संभावना जताई थी, जिसके काफी करीब कृषि बजट रहा है. 

ग्रामीण विकास पर सरकार 2.65 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी 

केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास को भी प्राथमिकता में रखा है और इस सेक्टर की योजनाओं पर खर्च के लिए 2.65 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया है. यह रकम आगामी एक साल में विभिन्य योजनाओं पर खर्च की जानी है. इसके तहत सरकार ने मनरेगा योजना का बजट भी 26 हजार करोड़ रुपये बढ़ा दिया है. क्योंकि, बीते वित्त वर्ष में मनरेगा पर 60 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया गया था पर 2024-25 के लिए 86 हजार करोड़ रुपये का अनुमानित बजट रखा गया है. 

ये भी पढ़ें - 

 

POST A COMMENT