प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करने का आरोप लगाया और लोगों को एकजुट रहने के लिए आगाह करते हुए कहा, "एक हैं, तो सेफ हैं." पीएम मोदी ने धुले में कहा, "कांग्रेस पार्टी का एकमात्र एजेंडा एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ लड़ाना है. वे नहीं चाहते कि एससी, एसटी और ओबीसी आगे बढ़ें और उन्हें उचित पहचान मिले... याद रखें, 'एक हैं तो सेफ हैं'."
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "नेहरू के समय से ही कांग्रेस और उनके परिवार ने आरक्षण का विरोध किया और अब उनकी चौथी पीढ़ी के 'युवराज' जाति को बांटने के लिए काम कर रहे हैं." मोदी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक पर जम्मू-कश्मीर से संविधान को खत्म करने की इच्छा रखने का भी आरोप लगाया और कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत वहां अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकती. मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन दलितों और आदिवासियों को भड़काने के लिए संविधान के नाम पर कोरी किताबें दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें: खींवसर में बेनिवाल और मदेरणा में जुबनी जंग तेज, राजे पर दिया बयान भी वायरल
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को "पाकिस्तानी एजेंडे" को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और अलगाववादियों की भाषा नहीं बोलनी चाहिए. मोदी ने कहा कि जब तक लोगों का आशीर्वाद नहीं मिलेगा, तब तक यह एजेंडा सफल नहीं होगा. मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में केवल अंबेडकर के संविधान का पालन किया जाएगा. आपने टीवी पर देखा होगा कि कैसे जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को वापस लाने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया और जब बीजेपी विधायकों ने विरोध किया, तो उन्हें बाहर निकाल दिया गया. देश और महाराष्ट्र को यह समझना चाहिए."
बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जातियों और समुदायों को बांटने का खतरनाक खेल खेलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर एसटी (अनुसूचित जनजाति), एससी (अनुसूचित जाति) और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) एकजुट रहेंगे, तो कांग्रेस की राजनीति खत्म हो जाएगी.
इससे पहले, मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने धर्म के नाम पर राजनीति की, जिसके कारण भारत का विभाजन हुआ और अब पार्टी जाति की राजनीति कर रही है. देश के खिलाफ इससे बड़ी कोई साजिश नहीं हो सकती, उन्होंने उत्तर महाराष्ट्र जिले में रैली में कहा. मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) एक ऐसी गाड़ी है, जिसमें न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए वहां होड़ मची हुई है. धुले और महाराष्ट्र के साथ अपने लगाव को याद करते हुए मोदी ने कहा कि जब भी उन्होंने राज्य के लोगों से कुछ मांगा है, तो उन्होंने कृपा की है.
उन्होंने कहा, "मैंने 2014 में पिछली सरकार के 15 साल के कुशासन को खत्म करने के लिए आपका आशीर्वाद मांगा था. आपने कृपापूर्वक सुनिश्चित किया कि बीजेपी को अभूतपूर्व सफलता मिले. आज मैं महाराष्ट्र में धुले से अपना अभियान शुरू कर रहा हूं. महायुति का हर उम्मीदवार आपका आशीर्वाद चाहता है."
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में धान किसानों को 25000 रुपये बोनस देने का वादा, NCP ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र
प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र के विकास ने जो गति पकड़ी है, उसे रुकने नहीं दिया जाएगा." मोदी ने कहा कि आने वाले पांच साल में महाराष्ट्र की प्रगति और विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा, "केवल महायुति ही सुशासन दे सकती है. महा विकास अघाड़ी एक ऐसी गाड़ी है जिसमें न पहिए हैं, न ब्रेक और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए लड़ाई है. अलग-अलग तरह के हॉर्न सुनाई दे रहे हैं."(PTI)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today