अमेरिका ने भारतीय झींगा पर सीवीडी डयूटी लगा दी है.अमेरिका और भारत के बीच होने वाले कई तरह के कारोबार में टैरिफ को लेकर चर्चाएं आम हैं. दोनों देश एक्सपोर्ट-इंपोर्ट पर शुल्क लगाते हैं. जब से अमेरिका में नई सरकार आई तो टैरिफ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. ऐसे ही एक टैरिफ का डर भारतीय सीफूड कारोबारियों का सता रहा है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कोच्चिे पहुंचे वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के सामने कारोबारियों ने अपनी बात रखी. उनका कहना है कि भारत की सरकार अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले झींगा पर 30 फीसद शुल्क लगाती है.
जबकि अमेरिका तो क्या किसी दूसरे देश से भी झींगा इंपोर्ट नहीं किया जाता है. ऐसे में अमेरिका की नई सरकार झींगा पर 30 फीसद शुल्क देखकर अपने यहां इंपोर्ट होने वाले भारतीय झींगा पर शुल्क लगा सकती है. अगर भारत से सीफूड एक्सपोर्ट पर नजर डालें तो अकेले अमेरिका के साथ ही 34 फीसद की हिस्सेदारी है. भारतीय झींगा का बड़ा खरीदार भी अमेरिका ही है.
अमेरिका के वाणिज्य विभाग (DOC) ने भारत से अमेरिका को एक्सपोर्ट होने वाले फ्रोजन झींगा पर दूसरे देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा डयूटी लगाई हुई है. हालांकि दूसरे देशों पर एंटी डंपिंग डयूटी लगाई है तो भारत पर सीवीडी लगाई है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने इक्वाडोर पर 3.75 फीसद एंटी डंपिंग डयूटी तो इंडोनेशिया पर 2.84 फीसद और वियतनाम पर 1.3 फीसद एंटी-डंपिंग डयूटी लगाई गई है. वहीं भारत पर 5.75 फीसद सीवीडी लगाई गई है.
अमेरिका को सबसे ज्यादा भारत और इक्वाडोर झींगा एक्सपोर्ट करते हैं. भारत से अमेरिका को 2.9 बिलियन डॉलर (300 करोड़ डॉलर) का झींगा एक्सपोर्ट होता है. बीते कुछ वक्त से अमेरिका में भारतीय झींगा के दाम भी कम हो गए हैं. साल 2021-22 में एक किलो भारतीय झींगा की कीमत 8.57 डॉलर थी, जो अब घटकर 7.4 डॉलर प्रति किलोग्राम रह गई है.
अमेरिका भारतीय झींगा पर एंटी डंपिंग डयूटी बढ़ा चुका है. जबकि कुछ वक्त पहले तक अमेरिका में करीब तीन फीसद डयूटी लगती है. लेकिन चर्चा ये भी है कि साल 2025 में ये डयूटी 30 फीसद की जा सकती है. अमेरिकी सीनेटर का आरोप है कि भारत अपने यहां इंपोर्ट होने वाली खाने की चीजों पर 30 फीसद जैसी भारी-भरकम डयूटी वसूल करता है.
ये भी पढ़ें- Meat Production: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया, क्यों बढ़ रहा मीट का उत्पादन और डिमांड
ये भी पढ़ें- Bird Flu: बर्ड फ्लू में भी खाया जा सकता है अंडा, जानें इस पर क्या बोले पोल्ट्री एक्सपर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today