राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में 22 अक्टूबर से विश्व प्रसिद्ध पशु मेले की शुरुआत होने जा रही है. इस मेले का हर साल पशुपालकों और पर्यटकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार राजस्थान सरकार ने मेले की तैयारियों को और बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च किया है. पशुपालक अब घर बैठे-बैठे अपने पशुओं के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं.
राजस्थान सरकार की ओर से शुरू किए गए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक पशुपालक pushkarmela.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाती है. पहले चरण में फोटो, आधार कार्ड (या कोई अन्य वैध पहचान पत्र) और पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अपलोड करना जरूरी है. यह प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त वेटनरी डॉक्टर से अप्रूव होना चाहिए.
राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है. पशुपालन विभाग के लिए यह पूरी तरह से एक नवाचार है. इसमें बाहर के राज्यों के पशुपालक भी अप्लाई कर रहे हैं. पंजाब, गुजरात और हरियाणा जैसे राज्यों से पशुपालक अप्लाई कर रहे हैं. इन राज्यों के किसान घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपना स्लॉट बुक कर रहे हैं.
स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की जांच पशुपालन विभाग की टीम करती है. इसके बाद पात्र पशुपालक को एक मैसेज के माध्यम से सूचना दी जाती है. फिर वह पोर्टल पर लॉगिन कर उपलब्ध स्लॉट में से कोई भी स्लॉट बुक कर सकता है.
इस वर्ष कुल 520 स्लॉट उपलब्ध हैं. अब तक 187 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 160 को स्वीकृति दे दी गई है और 27 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं.
यह पहली बार है जब पुष्कर मेले में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई है. इसके तहत पंजाब, गुजरात और हरियाणा जैसे राज्यों से भी पशुपालकों ने आवेदन किए हैं. इससे पशुपालकों को सुविधा मिलने के साथ-साथ पारदर्शिता भी बढ़ी है.
पुष्कर मेला न केवल देश का सबसे बड़ा पशु मेला है, बल्कि सांस्कृतिक, पारंपरिक और पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद खास होता है. ऊंट इस मेले का सबसे बड़ा आकर्षण होते हैं, जिन्हें रंग-बिरंगे सजावट और करतबों के साथ पेश किया जाता है. इसके साथ ही शिल्पग्राम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं और विदेशी पर्यटकों की भागीदारी इस मेले को खास बनाती है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मेला स्थल पर जवानों की तैनाती के साथ-साथ पशुपालकों के लिए सुविधाजनक इंतजाम किए गए हैं. अजमेर जिले से 15 किलोमीटर दूरी पर पुष्कर मेले का आयोजन होता है. यह मेला 100 वर्षों से भी पहले से चला आ रहा है. इस मेले में ऊंट का बड़े स्तर पर व्यापार होता है. लोग अपने-अपने ऊंटों को रंग-बिरंगे अंदाज में सजाकर यहां लाते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today