Sex AI Campaign: मिशन मिलियन सेक्स एआई अभियान की यूपी में शुरुआत, जानें क्या होगा फायदा

Sex AI Campaign: मिशन मिलियन सेक्स एआई अभियान की यूपी में शुरुआत, जानें क्या होगा फायदा

उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा अच्छी नस्ल की दुधारू गाय और भैंस का कृत्रिम गर्भाधान के लिए विशेष अभियान नवंबर 2022 में चलाया गया था जिसके परिणाम काफी ज्यादा सकारात्मक रहे. अब 1 मई से मिशन मिलियन सेक्सड ए आई अभियान की शुरुआत हो रही है. यह अभियान पशुपालकों के लिए बड़ी सौगात है. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा वर्गीकृत वीर्य का मूल्य ₹300 से घटाकर ₹100 कर दिया गया है

Advertisement
Sex AI Campaign: मिशन मिलियन सेक्स एआई अभियान की यूपी में शुरुआत, जानें क्या होगा फायदामिशन मिलियन सेक्सड एआई अभियान से बढ़ेगा दूध उत्पादन

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अच्छी नस्ल की दुधारू गाय और भैंस का कृत्रिम गर्भाधान के लिए विशेष अभियान नवंबर 2022 में चलाया गया था, जिसके परिणाम काफी ज्यादा सकारात्मक रहे. इसे देखते हुए यूपी सरकार ने अब 1 मई से मिशन मिलियन सेक्सड ए आई अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान पशुपालकों के लिए बड़ी सौगात है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने सेक्स सॉर्टेड सीमेन का मूल्य 300 रुपये से घटाकर 100 रुपये कर दिया गया है. वहीं इस अभियान के अंतर्गत मई से लेकर मार्च 2024 तक 10 लाख गाय के कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्य रखा गया है, जिससे तीन लाख से ज्यादा मादा बछिया पैदा होंगी. वहीं प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में भी बड़ी क्रांति देखने को मिलेगी.

मिशन मिलियन सेक्सड एआई के फायदे

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गाय से उच्च गुणवत्ता वाली मादा बछिया की प्राप्ति के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमेन का उपयोग किया जा रहा है. इससे वीर्य के उपयोग से 90 फीसदी तक मादा बछिया की प्राप्ति होती है. अभी तक पूरे प्रदेश में सेक्स सॉर्टेड सीमेन का मूल्य 300 रुपये निर्धारित था, जिसे अब सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से घटाकर 100 रुपये प्रत‍ि डोज कर दिया है. वहीं एक मई 2023 से मिशन मिलियन सेक्सड एआई अभियान के माध्यम से पूरे प्रदेश में 11 माह के भीतर कुल 10 लाख गाय में सेक्स सॉर्टेड सीमेन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान का महा अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए प्रति पशुपालकों को मात्र 100 रुपये कृत्रिम गर्भाधान के लिए भी देनी होगी. वहीं इस अभियान के माध्यम से 40% अधिक मादा संतति प्राप्त होगी जिससे साल में दूध उत्पादन के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी . 

ये भी पढ़े :heat Procurement: स‍िर्फ ये तीन राज्य पूरा कर सकते हैं गेहूं खरीद का लक्ष्य, बाकी का भी जान‍िए हाल 

प्रदेश में अभियान से बढ़ेगा 10 लाख लीटर दूध उत्पादन

उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग के द्वारा मिशन मिलियन सेक्सड अभियान से दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में क्रांति देखने को मिलेगी. उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ नीरज गुप्ता ने किसान तक को बताया कि इस अभियान के माध्यम से प्रदेश में 3 लाख से अधिक मादा संपत्ति प्राप्त होगी, जो अच्छी नस्ल की दुग्ध उत्पादन देने वाली बछिया होंगी. इस अभियान के माध्यम से प्रदेश में 10 लाख लीटर से ज्यादा दूध उत्पादन में वृद्धि होगी. वहीं इस अभियान से पशुपालक किसानों की आय में भी इजाफा देखने को मिलेगा. प्रदेश सरकार का यह अभियान दूध उत्पादन के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण है.

अभियान से मि‍थेन उत्सर्जन में आएगी कमी

उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ नीरज गुप्ता ने बताया मिशन मिलियन सेक्सड अभियान के माध्यम से नर पशु की संख्या में कमी आएगी. वर्तमान में नर पशु किसानों की फसलों के लिए समस्या बन चुके हैं. इसी वजह से सरकार ने यह अभियान शुरू किया है. इस अभियान के माध्यम से कम उत्पादकता वाले मादा पशुओं की संख्या में भी कमी देखने को मिलेगी जिसके चलते वातावरण में उत्सर्जित होने वाली मिथेन गैस में कमी आएगी.

POST A COMMENT