Murrah Buffalo: धन्नो के घर आई राधा ने दूध देने के मामले में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बाड़े में मन रही खुशि‍यां 

Murrah Buffalo: धन्नो के घर आई राधा ने दूध देने के मामले में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बाड़े में मन रही खुशि‍यां 

Murrah Buffalo Milking मुर्रा भैंस की धमक सिर्फ पशुपालकों तक ही नहीं है. डेयरी योजना के लिए अपने-अपने राज्य में राज्यों की सरकारें भी मुर्रा भैंस खरीदकर पशुपालकों को बांट रही हैं. इसकी सबसे बड़ी दो वजह मुर्रा भैंस का ज्यादा दूध देना और उसके दूध की क्वालिटी है, जो दूसरी नस्ल की भैंसों में नहीं है. इस बात को रेशमा के बाद अब राधा ने साबित कर दिया है. 

Advertisement
Murrah Buffalo: धन्नो के घर आई राधा ने दूध देने के मामले में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बाड़े में मन रही खुशि‍यां मुर्रा नस्ल की राधा ने 35 किलोग्राम से ज्यादा दूध देकर रिकॉर्ड बनाया है.

Murrah Buffalo Milking एक बार फिर मुर्रा नस्ल की भैंस ने अपना लोहा मनवाया है. दूध देने के मामले में मुर्रा भैंस लगातार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है. ज्यादा से ज्यादा दूध देने के मामले में मुर्रा खि‍ताब जीत रही है. हाल ही में हिसार, हरियाणा की राधा ने 35 किलोग्राम से ज्यादा दूध देकर रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले भी करीब 33 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड मुर्रा नस्ल की रेशमा के नाम था. राधा के इस नेशनल रिकॉर्ड से हिसार के सिंघवा खास गांव में जश्न का माहौल है. ढोल-तांसे बजाकर राधा का स्वागत किया जा रहा है. 

राधा का मुंहा मीठा कराने के लिए उसे गुड़ खि‍लाया जा रहा है. जिस घर में राधा पल रही है उसी घर में धन्नो भी कई नेशनल रिकॉर्ड जीत चुकी है. ज्यादा दूध और ज्यादा बच्चे देने के रिकॉर्ड जीतने वाली धन्नो का 24 अगस्त को 25वां जन्म दिवस मनाया गया था. जहां हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम से लेकर विधायक, बफैलो साइंटिस्ट और जाने-मानें पशुपालक शामिल हुए थे. 

दो साल पहले धन्नो के घर आई है राधा

राधा को पालने वाले पशुपालक ईश्वर सिंह ने किसान तक को बातया कि दो साल पहले राधा को हमने कहीं और से खरीदा था. हाल ही में राधा ने तीसरा बच्चा हमारे घर में दिया है. राधा ने 35.669 किलोग्राम दूध देकर देश में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. किसी भी भैंस का इस घर में ये कोई पहला रिकॉर्ड नहीं है. इससे पहले धन्नो छह नेशनल रिकॉर्ड बना चुकी है. अगर सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस की बात करें तो राधा से पहले ये रिकॉर्ड रेशमा के नाम था. रेशमा कैथल के गांव बुढ़ाखेड़ा में नरेश के पास है. रेशमा ने 33.800 किलोग्राम दूध देकर ये रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन मजेदार बात ये है कि मुर्रा के सभी रिकॉर्ड हरियाणा में बनते हैं. 

रोजाना इतना खाती है राधा 

ईश्वर सिंह ने किसान तक को बताया कि राधा को घर लाने के बाद से हमने उसकी खुराक को बदला है. राधा अब रोजाना 50 किलो हरा चारा, 18 किलो दाना, तीन से चार किलो भूसा और 2.5 किलो गुड़ खाने के साथ ही 600 ग्राम सरसों का तेल पीती है. दिन में तीन बार राधा को नहलाया जाता है. वहीं महीने में एक बार खुर और बालों की कटाई होती है. 

राधा के घर की बुजुर्ग धन्नो की ये है खासियत 

केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआईआरबी), हिसार के रिटायर्ड प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. सज्जन सिंह ने किसान तक को बताया कि आमतौर पर भैंस 10 से 12 बच्चे देती है. कुछ खास मामलों में 15 से 16 तक भी दे देती हैं. लेकिन धन्नो मुर्रा में एक ऐसी भैंस है जिसने 18 बच्चे दिए. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. धन्नो ने साल 2022 तक 22 साल की उम्र पर भी दूध दिया है.
धन्नो को पालने वाले प्रधान ईश्वर सिंघवा ने किसान तक से बात करते हुए कहा कि धन्नो 25 साल की हो चुकी है. हम इसे 2008 में खरीदकर लाए थे. तब से ये हमारे परिवार का हिस्सा है. वैसे तो भैंस औसत 20 से 22 साल की उम्र ही पूरी कर पाती हैं. लेकिन हमारी धन्नो 25 की हो गई है और उम्मीद है अभी वो कई साल और जीएगी. क्योंकि कुछ मामलों में भैंस 27 साल की उम्र तक भी गई हैं. 

ये भी पढ़ें- Dhanno Buffalo: सुपर भैंस धन्नो! दूध का ATM, बच्चों की नर्सरी, उम्र में भी कोई नहीं इसके जैसा…

ये भी पढ़ें- Cage Fisheries: 61 साल बाद 56 गांव अपनी जमीन पर कर रहे मछली पालन, जानें वजह

POST A COMMENT