Sex-sorted semen: कैसे पता करें जो खरीदी है वो सेक्स सॉर्टेड सीमेन है या सामान्य वीर्य स्ट्रा, पढ़ें तरीका Sex-sorted semen: कैसे पता करें जो खरीदी है वो सेक्स सॉर्टेड सीमेन है या सामान्य वीर्य स्ट्रा, पढ़ें तरीका
Sex-sorted semen सेक्स आधारित वीर्य क्या है, ये कहां मिलता है, क्या यह सभी कृत्रिम गर्भाधान (एआई) कराने वालों के पास मिल जाता है, इसकी कीमत क्या है, क्या यह सभी गायों की नस्लों और भैंसों में भी उपलब्ध है. ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो ज्यादातर पशुपालकों के होते हैं. यहां ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश की गई है.
जल्द ही पशुपालकों को सेक्स सॉर्टेड सीमेन की सस्ती स्ट्रा मिलने लगेगी.नासिर हुसैन - New Delhi,
- Jan 02, 2026,
- Updated Jan 02, 2026, 4:16 PM IST
Sex-sorted semen गाय-भैंस हर 21 से 22 दिन बाद हीट में आती है. अगर पशुपालक ने पशु की हीट को पहचान लिया तो वो उसे वक्त रहते गाभिन करा देता है. अगर नहीं पहचान पाया तो पशु फिर से 21 दिन बाद हीट में आएगा. ऐसे में पशु सिर्फ चारा खाने का काम करता है. इस दौरान कई बार पशु दूध उत्पादन नहीं कर रहा होता है. यही वजह है कि सेक्स सॉर्टेड सीमेन स्ट्रा का इस्तेमाल करने वाला पशुपालक डरा रहता है. उसे डर रहता है कि उसने गाय-भैंस को गाभिन कराने के लिए जो वीर्य स्ट्रा इस्तेमाल की है वो सेक्स सॉर्टेड सीमेन ही है या कोई सामान्य वीर्य स्ट्रा तो नहीं है.
ये डर महंगी सेक्स सॉर्टेड सीमेन स्ट्रा और 21 दिन खाली जाने की वजह से होता है. क्योंकि गाय-भैंस के गर्भकाल का मौका भी हाथ से निकल जाता है. एक वजह ये भी है कि पशुपालन और डेयरी का अर्थशास्त्र दूध और गाय-भैंस के बच्चे पर टिका होता है. बच्चा भी अगर बछिया हो तो फिर मुनाफा बढ़ने की उम्मीद ज्यादा होती है. बछड़ा तभी काम आता है जब आप उसे पशुओं को गाभिन करने वाला बुल (ब्रीडर) बनाएं. इसी अर्थशास्त्र को देखते हुए सेक्स सॉर्टेड सीमेन तैयार किया गया है.
जानें सेक्स सॉर्टेड सीमेन से जुड़ी ये बातें
- सेक्स सॉर्टेड सीमेन मांग के मुताबिक बछड़ा-बछिया ही पैदा होते हैं.
- सेक्स सॉर्टेड सीमेन का सफलता रेट 80 से 90 फीसद होता है.
- सामान्य वीर्य में बछड़ा-बछिया का रेट 50-50 होता है.
- शुरुआत में सेक्स सॉर्टेड सीमेन दूसरे देशों से आयात किया जाता था.
- अब देश में ही कई सेंटर पर सेक्स सॉर्टेड सीमेन तैयार किया जा रहा है.
- सेक्स सॉर्टेड सीमेन की एक डोज 12 सौ से दो हजार रुपये तक की होती है.
- कुछ राज्य सेक्स सॉर्टेड सीमेन पर सब्सिौडी भी देते हैं.
- सेक्स सॉर्टेड सीमेन सभी एआई कराने वाले कार्यकर्ताओं के पास नहीं होता है.
- सेक्स सॉर्टेड सीमेन से एआई कराने पर खाली स्ट्रा को संभालकर रखें.
- सेक्स सॉर्टेड सीमेन की स्ट्रा पर लिखी बुल (सांड) की जानकारी जरूर पढ़ें.
- स्ट्रा पर ही ये जानकारी होती है कि ये सेक्स सॉर्टड सीमेन है.
- सेक्स सॉर्टेड सीमेन से पैदा होने वाली बछिया की जानकारी पशुपालन विभाग को दें.
- अभी गाय में होलस्टीन फ्रीजियन, जर्सी, गिर और साहिवाल का ही सेक्स सॉर्टेड सीमेन उपलब्ध है.
- भैंसों की बात करें तो बाजार में सिर्फ मुर्राह नस्ल की भैंस का सेक्स सॉर्टेड सीमेन उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी