बकरे को तंदुरुस्त बनाना है तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, वजन हो जाएगा दोगुना

बकरे को तंदुरुस्त बनाना है तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, वजन हो जाएगा दोगुना

पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ ने बताया कि सबसे पहले बकरे को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाएं. इसके बाद बकरे को रोजाना खाने में चना, मक्का, सोयाबीन, काला नमक और गुड़ देते रहें. इससे बकरे का वजन बहुत तेजी से बढ़ेगा.

Advertisement
बकरे को तंदुरुस्त करना है तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, वजन हो जाएगा दोगुनाबकरे का वजन बढ़ाना है तो अपनाएं ये टिप्स

भारत में बकरी पालन ना केवल दूध के लिए, बल्कि मीट उत्पादन के लिए भी बड़े पैमाने पर किया जाता है. खासतौर पर जो लोग बकरे पालते हैं, वे चाहते हैं कि उनका बकरा जल्दी से जल्दी मोटा हो जाए ताकि उन्हें ज्यादा मुनाफा मिल सके. अच्छी देखभाल और सही आहार देकर बकरे का वजन 10 से 30 किलो तक कुछ ही हफ्तों में बढ़ाया जा सकता है. जिससे मीट उत्पादन में बढ़ोतरी हो और आमदनी भी ज्यादा हो.

पेट के कीड़े मारने की दवा दें

पशुपालन विशेषज्ञ के अनुसार, बकरे को वजन बढ़ाने से पहले पेट के कीड़ों की दवा देना बहुत जरूरी है. अगर पेट में कीड़े हैं, तो चाहे आप कितना भी अच्छा आहार दें, उसका फायदा नहीं मिलेगा. इसलिए, पहले बकरे का पेट साफ कराएं, फिर आहार बढ़ाएं.

बकरे की डाइट का शेड्यूल बनाएं

सही डाइट और सही समय पर आहार देने से बकरे का वजन तेजी से बढ़ता है. आइए जानते हैं कुछ खास चीजें जो बकरे की डाइट में शामिल करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बकरियों के बाड़े में हर महीने में जरूर करें ये 5 काम, नहीं तो झेलना होगा नुकसान

चना-सस्ता और असरदार आहार

चने को बकरे को मोटा करने के लिए सबसे अच्छा आहार माना जाता है. चने को रात भर भिगोकर रखें. सुबह उसे मसलकर बकरे को खिलाएं. एक बकरी या बकरे को रोजाना 70 से 100 ग्राम चने देने चाहिए. चना बकरे को ताकत देता है और वजन जल्दी बढ़ता है.

मक्का-एनर्जी से भरपूर

मक्का भी बकरे का वजन बढ़ाने में मदद करता है. 100 ग्राम मक्का मोटा पीसें. उसके बाद इसे 5–6 घंटे तक भिगोकर रखें. फिर जब यह अच्छी तरह से पानी को सोंख ले तब बकरे को खिला दें. मक्का से बकरा तेजी से तंदुरुस्त होता है.

ये भी पढ़ें: अब बकरीद के लिए मुजफ्फरनगरी भेड़ पालने का नहीं खरीदने का है वक्त, जानें वजह  

सोयाबीन-हाई प्रोटीन डाइट

  • सोयाबीन में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है जो मांसपेशियां बनाने में मदद करता है.
  • 50 से 70 ग्राम सोयाबीन को भूनकर दें.  
  • जब इसका रंग भूरा हो जाए तो ठंडा करके खिलाएं.
  • सोयाबीन बकरे को ताकतवर और भारी बनाता है.

काला नमक-स्वाद और पाचन दोनों

  • काला नमक सिर्फ स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि पाचन को भी दुरुस्त करता है.
  • थोड़ा सा काला नमक रोजाना दें.  
  • इसे चने के साथ मिलाकर खिलाएं.
  • इससे बकरे को खाना पचाने में आसानी होगी और वजन भी जल्दी बढ़ेगा.

गुड़-सर्दियों में वजन बढ़ाने वाला टॉनिक

  • गुड़ ऊर्जा का बेहतरीन स्रोत है और खासतौर पर सर्दियों में बकरों के लिए फायदेमंद है.
  • रोजाना 30 से 35 ग्राम गुड़ बकरे को दें.  
  • इससे शरीर में गर्मी बनी रहेगी और वजन बढ़ेगा.
  • गुड़ बकरे को ठंड से भी बचाता है.
POST A COMMENT