भारत में बकरी पालन ना केवल दूध के लिए, बल्कि मीट उत्पादन के लिए भी बड़े पैमाने पर किया जाता है. खासतौर पर जो लोग बकरे पालते हैं, वे चाहते हैं कि उनका बकरा जल्दी से जल्दी मोटा हो जाए ताकि उन्हें ज्यादा मुनाफा मिल सके. अच्छी देखभाल और सही आहार देकर बकरे का वजन 10 से 30 किलो तक कुछ ही हफ्तों में बढ़ाया जा सकता है. जिससे मीट उत्पादन में बढ़ोतरी हो और आमदनी भी ज्यादा हो.
पशुपालन विशेषज्ञ के अनुसार, बकरे को वजन बढ़ाने से पहले पेट के कीड़ों की दवा देना बहुत जरूरी है. अगर पेट में कीड़े हैं, तो चाहे आप कितना भी अच्छा आहार दें, उसका फायदा नहीं मिलेगा. इसलिए, पहले बकरे का पेट साफ कराएं, फिर आहार बढ़ाएं.
सही डाइट और सही समय पर आहार देने से बकरे का वजन तेजी से बढ़ता है. आइए जानते हैं कुछ खास चीजें जो बकरे की डाइट में शामिल करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बकरियों के बाड़े में हर महीने में जरूर करें ये 5 काम, नहीं तो झेलना होगा नुकसान
चने को बकरे को मोटा करने के लिए सबसे अच्छा आहार माना जाता है. चने को रात भर भिगोकर रखें. सुबह उसे मसलकर बकरे को खिलाएं. एक बकरी या बकरे को रोजाना 70 से 100 ग्राम चने देने चाहिए. चना बकरे को ताकत देता है और वजन जल्दी बढ़ता है.
मक्का भी बकरे का वजन बढ़ाने में मदद करता है. 100 ग्राम मक्का मोटा पीसें. उसके बाद इसे 5–6 घंटे तक भिगोकर रखें. फिर जब यह अच्छी तरह से पानी को सोंख ले तब बकरे को खिला दें. मक्का से बकरा तेजी से तंदुरुस्त होता है.
ये भी पढ़ें: अब बकरीद के लिए मुजफ्फरनगरी भेड़ पालने का नहीं खरीदने का है वक्त, जानें वजह
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today