महाराष्ट्र के हिंगोली में किसानों ने दूध के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हिंगोली जिले के बसमत शहर में दूध उत्पादक किसानों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि पशु आहार की बढ़ती कीमत की तुलना में दूध का दाम कम मिल रहा है. इसलिए किसान सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार पशु आहार के दाम कम करे. या फिर दूध के दाम बढ़ाए.
हिंगोली जिले के पलासगांव के पशुपालक माणिक दखोरे पिछले कई सालों से खेती के साथ-साथ दूध बेचने का साइड बिजनेस कर रहे हैं. उनके पास 5 दूध देने वाली भैंसें और कुछ गायें हैं. उनका कहना है कि पहले दूध के कारोबार में अच्छी आमदनी होती थी. लेकिन अब पशुओं को पालना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि पिछले तीन सालों में पशु आहार के साथ-साथ पशु चारे की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के चीनी उत्पादन में 25% तक की गिरावट, समय से पहले ही खत्म होने वाला है पेराई सीजन
पशुओं की दवाइयों का खर्च बढ़ गया है. लेकिन दूध की कीमत उससे कम है. उन्होंने बताया कि एक लीटर दूध के उत्पादन की लागत करीब 70 रुपए है. लेकिन इसकी तुलना में हिंगोली में दूध 50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उनका कहना है कि पहले दूध की कीमत कम थी. लेकिन लागत भी कम थी. अच्छा मुनाफा हो जाता था. लेकिन पिछले कुछ सालों में पशु आहार की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण दूध का कारोबार घाटे में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Animal Tag: पशुओं की टैगिंग कराने पर मिलते हैं ये बड़े फायदे, 29 करोड़ पशुओं की हो चुकी है
प्रदर्शनकारी पशुपालक सरकार से मांग कर रहे हैं कि दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू किया जाए. दूध का अच्छा दाम दिया जाए. अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो आने वाले दिनों में पूरे महाराष्ट्र में बड़ा दूध आंदोलन शुरू होगा और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. पशुपालकों के इस आंदोलन के बाद अब देखना यह है कि महाराष्ट्र सरकार कोई कदम उठाती है या नहीं.
माणिक दखोरे ने कहा कि आज हमने दूध के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर मोटरसाइकिल मार्च निकाला है. क्योंकि दूध के मुकाबले पशु आहार के दाम बढ़ गए हैं. इसकी तुलना में दूध के दाम बहुत कम हैं. दूध पचास रुपए प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है. हम सरकार से मांग करते हैं कि दूध के दाम बढ़ाए जाएं. नहीं तो आने वाले समय में हम महाराष्ट्र में बड़ा दूध आंदोलन शुरू करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today