घटना पंजाब के फरीदकोट जिले के मचाकी कलां गांव की है जहां एक सनकी जमींदार जगदीप सिंह ने अपने खेत में गायों के घुसने पर गुस्से में एक चरवाहे को गोली मार दी. चरवाहे ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन इसी बीच गोली एक गाय को लग गई. जिससे गाय की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक चरवाहे और खेत के मालिक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिस पर खेत के मालिक ने गुस्से में आकर चरवाहे को गोली मार दी. चरवाहे ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन वही गोली उसकी गाय को लग गई जिससे उसकी गाय की मौत हो गई.
जिसके बाद गोली चलाने वाला शख्स मौके से फरार हो गया. गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस घटना से समाज में काफी गुस्सा है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.
इस घटना के बारे में मनु सिंह व सबर खान ने बताया कि वे राजस्थान के घड़साना मंडी के रहने वाले हैं और करीब डेढ़ महीने पहले ही यहां आकर रहने लगे हैं. उन्होंने बताया कि जब वे गांव में अपनी गायों को चराने गए थे तो उनकी गायें उनके साथ एक खेत में चली गई. उनकी गायों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन फिर भी खेत के मालिक जगदीप सिंह ने हम पर पिस्तौल तान दी और गोली चला दी. हम बचने के लिए बैठ गए. हमारे कुछ साथी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान वे तो बच गए लेकिन गोली उनकी गाय को लग गई. तब वे अपनी जान बचाने के लिए वहां से चले गए.
ये भी पढ़ें: भेड़ की एक और नस्ल को मिली पहचान, खासियत देख पशुपालक कर रहे तारीफ
उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने के लिए गोलियां चलाई लेकिन सौभाग्य से हम बच गए लेकिन इस मासूम गाय की मौत हो गई. यदि वह गोली हमें लगती तो हमारी भी जान जा सकती थी. उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है. इस बारे में गांव मचाकी के रहने वाले अंग्रेज सिंह ने कहा कि उनके घर के पास आकर यह लोग मदद की गुहार लगाने लगे. जब वह बाहर आए और लोगों को इकट्ठा कर देखा तो इनकी गाय को गोली लगी थी और गाय मर चुकी थी.
ये भी पढ़ें: पंजाब डिस्कॉम गेहूं कटाई को लेकर अलर्ट, आग की घटनाओं को रोकने के लिए बनाया कंट्रोल रूम
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी तिरलोचन सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक गाय की गोली लगने से मौत हो गई है. इस पर कार्रवाई के दौरान उन्हें पता चला कि जगदीप सिंह पुत्र टहिल सिंह जो कि गुरु नानक कालोनी फरीदकोट का रहने वाला है, की फरीदकोट के गांव पक्खी खुर्द व झोटीवाला के बीच जमीन है. उन्होंने बताया कि जब ये गुज्जर लोग अपनी गायों को रोजाना की तरह चराने के लिए ले गए तो गायें जगदीप सिंह के खेतों में चली गईं.
इस दौरान जगदीप सिंह ने इनमें से एक पशुपालक सिकंदर सिंह को कहा कि वह अपनी गायों को यहां से हटा ले और इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई, जिसमें जगदीप ने सिकंदर की तरफ गोली चला दी, जिसमें सिकंदर तो बच गया लेकिन गोली उसकी गाय को लगी और कुछ देर में गाय की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ताओं के बयान पर आरोपी जगदीप सिंह के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और पुलिस ने गाय पर गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today