कद छोटा-काम बड़ा! 5500 रुपये किलो तक बिकता है इस छोटी गाय का घी

कद छोटा-काम बड़ा! 5500 रुपये किलो तक बिकता है इस छोटी गाय का घी

बद्री गाय की दूध उत्पादन क्षमता बहुत कम है, इसलिए अधिकांश पशुपालक इसे पालना पसंद नहीं करते हैं. वर्तमान में बद्री नस्ल की गायों की संख्या बहुत कम है. यही वजह है कि उत्तराखंड के चंपावत जिले के नरियाल गांव के पशुपालन प्रजनन केंद्र में इस गाय के संरक्षण के लिए काम चल रहा है.

Advertisement
कद छोटा-काम बड़ा! 5500 रुपये किलो तक बिकता है इस छोटी गाय का घीक्या है बद्री नस्ल की खासियत

बद्री नस्ल का नाम बद्रीनाथ में चार धाम के पवित्र मंदिर से लिया गया है. यह केवल उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पाई जाती है और पहले इसे 'पहाड़ी' गाय के रूप में जाना जाता था. इस नस्ल के मवेशी आकार में छोटे, लंबे पैर और अलग शरीर के रंग जैसे काले, भूरे, लाल, सफेद और ग्रे होते हैं. यह औषधीय जड़ी-बूटियां खाती है और जहरीले प्रदूषण, पॉलीथिन और अन्य हानिकारक चीजों से बहुत दूर है. जिनका सामना मैदानी इलाकों की गायें करती हैं. चूंकि यह गाय केवल पहाड़ों में उपलब्ध जड़ी-बूटियों और झाड़ियों पर ही चरती है, इसलिए इसके दूध में प्रचुर औषधीय गुण और उच्च जैविक मूल्य होता है. उत्तराखंड की इस गाय को उत्तराखंड की पहली प्रमाणित गाय की नस्ल का प्रतिष्ठित खिताब तब मिला जब राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो ने इसे बद्री नस्ल के रूप में शामिल किया. वहीं दूसरी तरफ बद्री गाय का घी बाजार में 5500 रुपये प्रति किलो तक बिकता है, जबकि भारतीय गायों की अन्य नस्लों का घी 1000 से 1500 रुपये प्रति किलो से अधिक नहीं बिकता.

विलुप्त होती जा रही यह नस्ल

बद्री गाय की दूध उत्पादन क्षमता बहुत कम है, इसलिए अधिकांश पशुपालक इसे पालना पसंद नहीं करते हैं. वर्तमान में बद्री नस्ल की गायों की संख्या बहुत कम है. यही वजह है कि उत्तराखंड के चंपावत जिले के नरियाल गांव के पशुपालन प्रजनन केंद्र में इस गाय के संरक्षण के लिए काम चल रहा है. वहीं, बद्री गाय अब धीरे-धीरे यहां के स्थानीय लोगों के लिए आय का जरिया बनती जा रही है.

ये भी पढ़ें: Animal Care: माॅनसून शुरू होने से पहले पशुपालक जरूर कर लें ये 6 खास काम

 

बद्री गाय का दूध दुनिया में सबसे अच्छा है

2017 में UCOST (उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद) और IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) रुड़की के वैज्ञानिकों द्वारा बद्री गाय के दूध पर किए गए शोध में पता चला कि बद्री गाय का दूध दुनिया का सबसे फायदेमंद और रोग मुक्त दूध है. शोध में पता चला कि बद्री गाय के दूध में 90 प्रतिशत A-2 जीनोटाइप बीटा कैसिइन भी होता है, जो मधुमेह और हृदय रोगों को रोकने में कारगर है.

बद्री गाय की पहचान और विशेषताएं

  • समुद्र तल से 1200 से 2200 मीटर की ऊंचाई पर रह सकती है.
  • पहाड़ी इलाकों में आसानी से रह सकती है.
  • बद्री गाय काले, भूरे या भूरे रंग की होती हैं. कुछ सफ़ेद रंग की भी होती हैं.
  • सींग घुमावदार होते हैं.
  • शरीर का आकार छोटा, माथा सीधा, बीच में कूबड़, थन छोटा और शरीर से चिपका हुआ होता है.
  • एक ब्यांत में लगभग 632 लीटर दूध देती है.
  • दूध में वसा 4 प्रतिशत पाई जाती है.
POST A COMMENT