Pushkar Pashu Mela: पुष्कर पशु मेले में 11 करोड़ के बिक गए ऊंट-घोड़े, गायों को नहीं मिल रहे खरीदार

Pushkar Pashu Mela: पुष्कर पशु मेले में 11 करोड़ के बिक गए ऊंट-घोड़े, गायों को नहीं मिल रहे खरीदार

मेला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मेला परिसर में गाय भी आई हैं. कुछ मिलाकर 134 गौवंश मेले में पहुंचे हैं. 14 भैंस भी मेले में बिक्री के लिए आई हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि राजस्थान के अंदर ही नहीं बाहर से भी आए पशुपालकों ने नाम के लिए भी एक गाय नहीं खरीदी है. दक्षि‍ण भारत की सबसे छोटी गायों में शुमार पुंगनूर गाय को भी खरीदार नहीं मिला है. 

Advertisement
Pushkar Pashu Mela: पुष्कर पशु मेले में 11 करोड़ के बिक गए ऊंट-घोड़े, गायों को नहीं मिल रहे खरीदारपुष्कर पशु मेले का प्रतीकात्मक फोटो.

पुष्कर पशु मेले को पांच दिन पूरे हो चुके हैं. और खुशी की बात ये है कि पांच में मेले के अंदर 11 करोड़ रुपये के पशु बिक चुके हैं. मेले में सबसे ज्यादा खरीदार घोड़ों के आए हैं. दूसरे नंबर पर ऊंट हैं. ये भी कह सकते हैं कि मेले में सबसे ज्यादा आने वाले पशुओं की संख्या की बात करें तो ऊंट और घोड़े ही हैं. कहने के लिए तो गाय-भैंस भी आई हैं. मेले में पहली बार साइज में सबसे छोटी पुंगनूर गाय भी आई है. 

लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि पांच दिन से गायों को एक भी खरीदार नहीं मिला है. भैंस भी जैसे आईं थी वैसे ही खड़ी हुई हैं. आज मेले का आखि‍री दिन है. आज शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे. गुरुवार को घाट पर आरती के साथ मेले का समापन हो जाएगा. 13 नवंबर तक की बिक्री पर जाएं तो घोड़े पहले नंबर पर चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Fisheries: जाड़ों में मछलियों को भी लगती है ठंड, होती हैं बीमार, जान बचाने को ऐसे दी जाती है गर्मी 

4.37 लाख का बिक चुका है महंगा घोड़ा

अजमेर, राजस्थान में चले रहे पुष्कर पशु मेला प्रशासन की मानें तो 13 नवंबर तक मेले में सबसे महंगा घोड़ा 4.37 लाख रुपये का बिक चुका है. इसके अलावा मेले में घोड़ों के बच्चे भी बिक्री के लिए आए हैं. बच्चों की कीमत पांच से 15 हजार रुपये तक है. अब तक सबसे महंगा बच्चा 15 हजार रुपये का बिका है. अगर अभी तक हुई घोड़ों की बिक्री के बारे में बात करें तो 13 नवंबर तक 889 घोड़े बिक चुके हैं. मंगलवार तक मेला परिसर में 5016 घोड़े बिकने के लिए आ चुके हैं. 

दो दिन से नहीं बिका एक भी ऊंट 

मेला प्रशासन की ओर से जारी होने वाले रोजाना के आंकड़ों पर जाएं तो 12 और 13 नवंबर को एक भी ऊंट की बिक्री नहीं हुई है. 11 नवंबर को 46 ऊंट बिके थे. अभी तक 289 ऊंट बिक चुके हैं. अभी तक सबसे महंगा ऊंट 37.5 हजार रुपये का बिका है. वहीं सबसे सस्ता ऊंट पांच हजार रुपये का बिका है. लेकिन दो दिन से मेले में ऊंटों की बिक्री नहीं होने से पशुपालकों के माथे पर सर्दियों में भी पसीना आ गया है. मेले में इस बार कुल 3202 ऊंट बिक्री के लिए आए हैं.   

ये भी पढ़ें: Poultry Egg: अंडे के लिए मुर्गी पाल रहे हैं तो पहले जान लें कौनसी मुर्गी कितने देती है अंडे

 

POST A COMMENT