
भैंस सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों के साथ खा गई मंगलसूत्र महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक भैंस ने सोने का मंगलसूत्र निगल लिया. जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके भैंस के पेट में चीरा लगाया. तब जाकर ढाई तोले का मंगलसूत्र बाहर निकाला गया. इस सर्जरी में भैंस को 65 टांके भी लगाने पड़े. मामला जिले के सारसी गांव का है. दरअसल इस गांव के किसान रामहरि की पत्नी ने नहाने जाते समय अपना मंगलसूत्र सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों से भरी एक प्लेट में छिपा दिया था. नहाकर बाहर निकलने के बाद उसने वहीं छिलकों वाली प्लेट भैंस के सामने खाने को रख दी और घर के काम में लग गई.
दो घंटे बाद उसे अपने गले में मंगलसूत्र न होने का एहसास हुआ. काफी देर ढूंढने के बाद उसे याद आया कि मंगलसूत्र तो उसने छिलकों वाली प्लेट में रखा तब वह भागकर भैंस के पास पहुंची तो देखा कि भैंस ने छिलके खा लिए और प्लेट खाली पड़ी है. उसने तुरंत यह बात अपने पति को बताई. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Sugarcane Price: किसानों के आक्रोश से गन्ना बिक्री मामले में बैकफुट पर सरकार, वापस हुआ फैसला
जैसे ही किसान और उसकी पत्नी को याद आया कि सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों के साथ मंगलसूत्र सायद भैंस ने खा लिया वैसे किसान रामहरि भोयर ने वाशिम के पशुवैद्यकीय अधिकारी बालासाहब कौंडाने को फोन कॉल पर सारी बाते बताई. डॉक्टर ने भैंस को वाशिम हॉस्पिटल लाने के लिए कहा. किसान रामहरि अपनी भैंस को लेकर तुरंत वाशिम के पशुसंवर्धन कार्यालय पहुंचा. वहा डॉक्टर ने भैंस के पेट का निरीक्षण मेटल डिटेकर से किया तो पता चला कि पेट में कुछ तो है जिसके बाद दूसरे दिन भैंस के पेट का ऑपरेशन किया गया.

पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर बालासाहब कौंडाने ने बताया कि 65 टांके का यह ऑपरेशन दो से ढाई घंटे तक चला. इसके बाद भैंस के पेट से सवा लाख रुपए कीमत वाला सोने का मंगलसूत्र निकाला गया. डॉक्टर ने सभी पशुपालकों से गुजारिश की है कि चारा या कुछ और खिलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें: Benefits of Mushrooms: खेती के बारे में बहुत सुना होगा आपने, अब मशरूम के फायदों को भी जान लीजिए
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today