scorecardresearch
पोल्ट्री सेक्टर में अल्लाना ग्रुप की एंट्री, केरल, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में फैलेगा पोल्ट्री कारोबार 

पोल्ट्री सेक्टर में अल्लाना ग्रुप की एंट्री, केरल, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में फैलेगा पोल्ट्री कारोबार 

प्रॉसेसिंग फूड और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट का निर्यात करने वाले अग्रणी समूह अल्लाना ग्रुप ने भारतीय पोल्ट्री एलायंस की शुरुआत की है. इसके साथ ही समूह ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पोल्ट्री सेक्टर में उतर रहा है. समूह ने 120 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश की घोषणा भी कर दी है.

advertisement
कंपनी ने कहा है कि वह केरल से लेकर, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के शहरों में कारोबार को फैलाएगी. कंपनी ने कहा है कि वह केरल से लेकर, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के शहरों में कारोबार को फैलाएगी.

पोल्टी सेक्टर की बढ़ती मांग और खपत को देखते हुए अल्लाना ग्रुप ने भारी निवेश की घोषणा की है. प्रॉसेसिंग फूड और एग्री प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करने वाले दिग्गज समूह अल्लाना ग्रुप ने 120 मिलियन डॉलर के निवेश से इस क्षेत्र की संभावनाओं को और विस्तार देगा. कंपनी ने कहा है कि वह केरल से लेकर, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के शहरों में कारोबार को फैलाएगी. कंपनी 4,000 रिटेल स्टोर्स के जरिए कंज्यूमर को ताजे, हाई क्वालिटी वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट उपलब्ध कराएगी. 

120 मिलियन डॉलर निवेश की घोषणा 

प्रॉसेसिंग फूड और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट का निर्यात करने वाले अग्रणी समूह अल्लाना ग्रुप ने भारतीय पोल्ट्री एलायंस की शुरुआत की है. इसके साथ ही समूह ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पोल्ट्री सेक्टर में उतर रहा है. समूह ने 120 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश की घोषणा भी कर दी है. पोल्ट्री सेक्टर में कारोबार के जरिए साल 2026 तक वह 300 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू हासिल करने का टारगेट रखा है. 

भारतीय पोल्ट्री अलायंस में कई सेक्टर  

इस सप्ताह बुधवार को पोल्ट्री इंडिया 2024 में भारतीय पोल्ट्री एलायंस पहल शुरू की गई. इसके जरिए मॉडर्न प्रॉसेसिंग टेक्नोलॉजी के जरिए पोल्ट्री उत्पादन और खपत को बढ़ावा देना है. भारतीय पोल्ट्री अलायंस में ब्रीडर फार्म, हैचरी, प्लांट, ब्रॉयलर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, वैल्यू एडेड प्रोडक्ट और रेंडरिंग प्लांट सहित एंड टू एंड ऑपरेशन शामिल हैं. 

कई राज्यों में कारोबार फैलेगा

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने एक बयान में कहा कि कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में जरूरतों को पूरा किया जाएगा. कहा गया कि अलीगढ़, उन्नाव, किशनगंज, औरंगाबाद, बेलगाम, जहीराबाद और कोयंबटूर जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से स्थित यह गठबंधन क्यूएसआर चेन, फूड सर्विसेज, सरकारी एजेंसियों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है. यह अलायंस प्रीमियम चिक फीड, क्वालिटी एनिमल फीड्स, कस्तूरी पोल्ट्री और चट्ठा फूड्स जैसे इंडस्ट्री लीडर्स के साथ मिलकर हाई क्वालिटी वाले इनपुट, प्रॉसेसिंग और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट की सप्लाई करेगा. 

4 हजार स्टोर्स में मिलेंगे फ्रेश प्रोडक्ट 

अल्लाना समूह के बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर मोइज़ चूनावाला ने बयान में कहा कि कंज्यूमर को हाई क्वालिटी वाले प्रोटीन सोर्स उपलब्ध कराने के लिए कंपनी का फोकस है. विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ फूड बिजनेस में हमारे व्यापक और विरासत के अनुभव का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य भारत में एक बेहतर और टिकाऊ पोल्ट्री मार्किट बनाना है. इसके लिए हम मॉडर्न फेसेलिटीज में निवेश करेंगे, मॉडर्न टेक्नोलॉजी को अपनाएंगे और अपने पूरे ऑपरेशन में टिकाऊ प्रथाओं को प्रॉयरिटी पर रखेंगे. हमारे 4,000 रिटेल स्टोरों का नेटवर्क के जरिए हम कंज्यूमर को ताजे, हाई क्वालिटी वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट तक आसान पहुंच दंगे.

ये भी पढ़ें -