देश में 41 से 51 हुई गायों की रजिस्टर्ड नस्ल की संख्या, दूध देने से लेकर बोझा ढोने तक का करती हैं काम 

देश में 41 से 51 हुई गायों की रजिस्टर्ड नस्ल की संख्या, दूध देने से लेकर बोझा ढोने तक का करती हैं काम 

नागालैंड की थूथो नस्ल भी रजिस्टर्ड हो गई है. इसका इस्तेमाल खासतौर पर कृषि कार्यों समेत समान ढोने वाली गाड़ी में किया जाता है. गोवा की श्वेता कपिला भी रजिस्टर्ड लिस्ट में शामिल हो गई है.  

Advertisement
देश में 41 से 51 हुई गायों की रजिस्टर्ड नस्ल की संख्या, दूध देने से लेकर बोझा ढोने तक का करती हैं काम गाय का प्रतीकात्मक फोटो.

देश के दूध कारोबार में गायों का खासा आर्थिक योगदान है. कृष्ण काल से ही पशुपालन में गायों को महत्व दिया जाता रहा है. आज भी हमारे देश में भैंसों से ज्यादा गायों की संख्या है. नस्लीय गायों की बात करें तो देसी नस्ल की 41 गायें रजिस्टर्ड थीं. लेकिन अब इनकी संख्या 51 हो गई है. दरअसल, इस लिस्ट में 10 और गायों को शामिल किया गया है. गिर, राठी, नागौरी, सहीवाल और ब्रद्री गाय की अव्‍वल नस्लें हैं. वहीं भैंस के मुकाबले गाय के दूध को ज्यादा गुणकारी बताया गया है. देसी घी भी गाय का ज्यादा महंगा बिकता है. 

देसी नस्ल की सबसे ज्यादा गायें मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थाान और बिहार में हैं. गायों के लिए देशभर में केन्द्र् और राज्य सरकारों की मदद से गौशालाएं संचालित हो रही हैं. मेरठ, यूपी में देश का सबसे बड़ा कैटल रिसर्च सेंटर है. देसी नस्ल की गायों की संख्यां बढ़ाने के लिए आर्टिफिशल सीमेन टेक्नोलॉजी भी इस्तेमाल की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- जलने वाली पराली और सस्ता आलू बनेगा बकरियों का चारा, जानें कैसे?

रजिस्टर्ड लिस्ट में ये 10 नस्ल हुई शामिल

हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में कृषि मंत्रालय की ओर से गायों की 10 नई नस्ल को रजिस्टर्ड किया गया है. इससे पहले गायों की रजिस्टर्ड नस्लों की संख्या 41 थी. जिन 10 नई नस्ल को शामिल किया गया है उसमें पोडा थुरुपू, नारी, डागरी, थूथो, श्वेता कपिला, हिमाचली पहाड़ी, पूर्णिया, कथानी, सांचौरी और मासिलुम आदि नस्लें शामिल हैं. नागालैंड की थूथो नस्ल भी रजिस्टर्ड हो गई है. इसका इस्तेमाल खासतौर पर कृषि कार्यों समेत समान ढोने वाली गाड़ी में किया जाता है. गोवा की श्वेता कपिला भी रजिस्टर्ड लिस्ट में शामिल हो गई है.  

ये भी पढ़ें- पंजाब में 15 से 20 लीटर दूध रोजाना देंगी बकरियां, जानें प्लान 

देशभर में किस नस्ल की कितनी गायें?

नोट- गायों की संख्या लाख में है. 

देश में गायों की स्थिति पर एक नजर 

  • देश में देसी गायों की 51 रजिस्टर्ड नस्ल हो गई हैं. 
  • देश में प्योर देसी नस्ल की गायों की संख्या 2.49 करोड़ है. 
  • देश में 41 देसी नस्लीय गायों की कुल संख्या  4.18 करोड़ है.
  • देश में देसी गायों की कुल संख्या 14.21 करोड़ है.  
  • देश में दूध देने वाली देसी गायों की संख्या 3.59 करोड़ है. 
  • देश के कुल दूध उत्पादन में देसी गायों का 20 फीसद हिस्सा है.  
  • साल 2020-21 में देसी गायों का दूध उत्पादन 4.20 करोड़ मीट्रिक टन था. 
  • देश में मौजूद संकर नस्ल की गाय खबर में शामिल हैं. 

इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा संख्या 

  1. मध्य प्रदेश- 54.68 लाख 
  2. यूपी- 50 लाख 
  3. बिहार- 44.68
  4. राजस्थान- 42.29 लाख 
  5. पश्चिम बंगाल- 32.52

ये भी पढ़ें-

अडानी कंपनी मथुरा में गौशाला के साथ मिलकर बनाएगी CNG, जानें प्लान

CIRG की इस रिसर्च से 50 किलो का हो जाएगा 25 किलो वाला बकरा, जानें कैसे 

POST A COMMENT