Singham Buffaloराजस्थान के सीकर जिले के बेरी पशु मेले में इस बार सबकी निगाहें एक खास भैंस पर टिकी हैं. इस भैंसे का नाम है सिंघम. ये भैंस हर दिन लाखों की कमाई करता है और इसके जलवे देखने लोग दूर-दूर से लोग आते हैं. यह कोई आम भैंस नहीं, बल्कि मुर्रा नस्ल का सुपर स्टार है, जिसकी कीमत अभी तक 3 करोड़ तक पहुंच चुकी है और मालिक इस भैंसे को बेचने के लिए तैयार नहीं है.
हर साल कमा रहा 1 करोड़ तक
सिंघम के मालिक डॉ. मुकेश दूधवाल पेशे से वेटरनरी डॉक्टर हैं. वे बताते हैं कि इस भैंस का पिता ‘भीम’ खुद में एक ब्रांड है, जिसकी मार्केट वैल्यू 24 करोड़ के करीब है. सिंघम के डीएनए में ताकत, दूध, और दमदार शरीर मौजूद है. यही वजह है कि देशभर से ब्रीडर्स इसके सीमन की मांग करते हैं.
2400 में बिकती है सीमन की एक बूंद
डॉ. मुकेश बताते हैं कि एक बार में 10-14 ml सीमन निकाला जाता है, जिससे करीब 700 से 900 डोज तैयार होते हैं. हर डोज की कीमत 2400 है. सिर्फ सीमन बेचकर सालाना 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई होती है.
एक भैंस को 5 लोग संभालते हैं
सिर्फ कमाई ही नहीं, इस भैंस की पर्सनालिटी भी मेले की शान बनी हुई है. 34 महीने की उम्र में ही इसका शरीर इतना विशाल है कि उसे संभालने के लिए पांच लोग एक साथ लगे रहते हैं. देखने में शेर जैसी चाल, भारी शरीर और लोगों को हैरान कर रही है.
इस भैंस का रोज का खाना भी स्पेशल
आपको बता दें, सिंघम को सामान्य चारा नहीं दिया जाता. इसके लिए खास ग्वार, बिनौला और प्रोटीन से भरपूर फीड तैयार की जाती है. डॉ. मुकेश कहते हैं कि जो क्वालिटी हम चाहते हैं, वो डायट के बिना मुमकिन नहीं है.
मालिक नहीं बेचना चाहते
मेले में जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर और झुंझुनूं से आए व्यापारी 3 करोड़ तक की बोली लगा चुके हैं, लेकिन डॉक्टर दूधवाल का कहना है, सिंघम बिकने के लिए नहीं, नेक्स्ट जनरेशन को तैयार करने के लिए है. उनका सपना है कि इस नस्ल को और आगे ले जाया जाए.
मेले में ‘सिंघम’ बना सुपरस्टार
राज्य स्तरीय पशु मेला 13 सितंबर तक चलेगा, लेकिन हर दिन ‘सिंघम’ को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. सोशल मीडिया पर भी इसकी फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं. लोग कह रहे हैं "भैंस तो बहुत देखी हैं, लेकिन ऐसी पहली बार देखी है."
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today