
उत्तर प्रदेश में मौसम अब बहुत हद तक बदल गया है.अब कोहरे और ठंड का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में गिरावट आएगी. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 6 नवंबर (गुरुवार) को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ बना रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही 7 और 8 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं प्रदेश के तापमान लगातार उतार चढ़ाव जारी है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि गुरुवार को यूपी के राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का धुंध दिखाई देगा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ होगा. ऐसा अनुमान है आज यहां अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और कमी आ सकती है.
वहीं मेरठ, मथुरा, झांसी, ललितपुर, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, अमेठी, रामपुर, बरेली सहित यूपी के अन्य जिलों में आज सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध दिखाई देगा. लेकिन पूरे दिन मौसम सामान्य रहने वाला है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बरेली में न्यूनतम तापमान बहुत गिर गया है. बरेली में 13.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. यहां तापमान सामान्य से 2.6℃ नीचे दर्ज किया गया है. इसी तरह मेरठ और शाहजहांपुर में 15.6℃, नजीबाबाद में 16.2℃, बाराबंकी और हरदोई में 16.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि राजधानी लखनऊ में 18.4℃ न्यूनतम और 30.4℃ अधिकतम दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़ं-
आलू बुवाई ट्रैक्टर से बंपर होगी पैदावार, जानिए UP के पद्मश्री किसान रामशरण वर्मा से खासियत
Explainer: 'एक लाठी' से हांकने से नहीं, हर किसान के 'अलग समाधान' से संवरेगी विकसित भारत की राह