गाजियाबाद समेत इन जिलों में आज से आंधी-पानी का अलर्ट, जानें होली से पहले कैसा रहेगा UP का मौसम

गाजियाबाद समेत इन जिलों में आज से आंधी-पानी का अलर्ट, जानें होली से पहले कैसा रहेगा UP का मौसम

UP Weather Today: लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18.5℃ और अधिकतम तापमान 34.9℃ रिकॉर्ड किया गया है. अयोध्या में सबसे कम 13℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि झांसी में 39.3℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इस साल गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम बदलने जा रहा है.उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम बदलने जा रहा है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Mar 13, 2025,
  • Updated Mar 13, 2025, 7:17 AM IST

उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम बदलने जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 13 मार्च से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. प्रदेश में चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. फिलहाल गुरुवार को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत कई जिलों में बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच प्रदेश में तेज रफ्तार पछुआ हवाएं भी चलेंगी. बीते काफी दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. झांसी में अधिकतम तापमान 39 ℃ को पार चुका है. प्रदेश अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ के पार पहुंच चुका है.

अमरोहा, मुरादाबाद में बिजली चमकने का अलर्ट 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 13 मार्च को प्रदेश में बारिश हो सकती है. इस दिन पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और औरैया जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.

इसी तरह बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. वहीं 14 मार्च से प्रदेश में तेज हवा का सिलसिला पूरी तरह से थम जाएगा. मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि 14 तारीख को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है.

17 मार्च के बाद मौसम होगा साफ

इसी तरह 15 और 16 मार्च को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही 17 और 18 मार्च को प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. इसके बाद 20 मार्च के बाद से तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे अप्रैल की शुरुआत में ही कई शहरों में 40°C का आंकड़ा पार होने की आशंका है.

यूपी के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 14 और 15 मार्च को प्रदेश के तराई और उत्तरी पश्चिमी यूपी के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. बूंदाबांदी का सिलसिला आगरा और बुंदेलखंड के इलाकों में भी देखने को मिलेगा. 15 मार्च को प्रदेश के पूर्वी-तराई इलाकों समेत राजधानी से सटे कानपुर में भी बादलों संग हल्की बारिश के संकेत हैं. वहीं मार्च के आखिर में प्रदेश में लू जैसी परिस्थितियां बनने का पूर्वानुमान है.

झांसी में अधिकतम तापमान 39℃ के पार

वहीं लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18.5℃ और अधिकतम तापमान 34.9℃ रिकॉर्ड किया गया है. अयोध्या में सबसे कम 13℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि झांसी में 39.3℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इस साल गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अप्रैल-मई में भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए लोगों को पहले से ही सतर्क रहने और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-

मार्च में गुजरात-महाराष्ट्र में लू, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी, जानें होली से पहले ऐसा क्यों हुआ मौसम

प्रयागराज के किसानों की बदली किस्मत, संगम के रेत पर शुरू की तरबूज, ककड़ी, खीरे और खरबूजे की खेती

 

MORE NEWS

Read more!