UP Weather update: यूपी में आज कहां-कहां होगी तेज बारिश, एक क्लिक में जानिए IMD का अपडेट

UP Weather update: यूपी में आज कहां-कहां होगी तेज बारिश, एक क्लिक में जानिए IMD का अपडेट

UP Weather Forecast: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मॉनसून द्रोणी का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी की ओर खिसकने तथा पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण ओर खिसककर प्रदेश में नजीबाबाद, शाहजहांपुर और कानपुर से होकर गुजरने के कारण बुधवार को कहीं कहीं छिटपुट बारिश हुई है.

यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्टयूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 10, 2025,
  • Updated Jul 10, 2025, 7:21 AM IST

उत्तर प्रदेश में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गुरुवार (10 जुलाई) को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जताया गया है. इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और सोनभद्र में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 जुलाई को लखनऊ में आसमान में ज्यादातर समय बादल छाए रह सकते हैं. सुबह के वक़्त हल्की धूप निकल सकती है लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते बादल घिर आएंगे और मौसम में नमी बढ़ेगी। इस दौरान उमस का स्तर भी थोड़ा बढ़ सकता है, जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी का एहसास हो सकता है.

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर और शामली में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही मुजफ्फरनगर, बागपत, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और बिजनौर में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी हुआ है.

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मॉनसून द्रोणी का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी की ओर खिसकने तथा पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण ओर खिसककर प्रदेश में नजीबाबाद, शाहजहांपुर और कानपुर से होकर गुजरने के कारण बुधवार को कहीं कहीं छिटपुट बारिश हुई है.

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल एवं संलग्न झारखंड पर अवस्थित निम्नदाब क्षेत्र के धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिमी दिशा में अग्रसरित होने के परिणामस्वरूप आगामी 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और प्रदेश के दक्षिणी भाग में मॉनसून की सक्रियता बनी रहने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बाकी जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है, जिसका अर्थ है कि इन जिलों में मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना कम है. जबकि बारिश की वजह से तापमान में गिरावट है, लेकिन लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं.

ये भी पढ़ें-

Natural Farming: अमित शाह ने बताया अपना रिटायरमेंट प्‍लान, प्राकृतिक खेती पर कही बड़ी बात

सात नए उत्पादों को ई-नाम प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की मंजूरी, कृषि मंत्री ने दिया निर्देश

UP: किसानों के लिए सुनहरा मौका! कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 12 जुलाई तक करें ऑनलाइन बुकिंग

MORE NEWS

Read more!